इस स्कूल के टीचर करते हैं इश्क़-मोहब्बत की बातें... करते हैं ऐसे सवाल

छत्तीसगढ़ के एक स्कूल से गजब का मामला सामने आया है। इस स्कूल के टीचर बच्चों से पढ़ाई की नहीं बल्कि प्यार-मोहब्बत की बातें करते हैं। इसके साथ ही बच्चों से अजीब सवाल करते हैं।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
chhattisgarh government school teachers talk about love romance

symbolic image

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के एक स्कूल से गजब का मामला सामने आया है। इस स्कूल के टीचर बच्चों से पढ़ाई की नहीं बल्कि प्यार-मोहब्बत की बातें करते हैं। इसके साथ ही बच्चों से अजीब सवाल करते हैं। टीचर के सवालों से तंग आकर बच्चों ने बड़ा कदम उठाया है। शिक्षक के सवालों से परेशान होकर हायर सेकेंडरी पढ़ने वाले 50 से भी ज्यादा स्टूडेंट्स कलेक्टर के पास पहुंच गए। 

ठंड का हुआ The End ! मौसम विभाग की भविष्यवाणी ने फिर से चौंकाया

कलेक्टर के पास पहुंचे स्टूडेंट्स

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद  जिले के आदिवासी ब्लॉक मैनपुर में हायर सेकेंडरी पढ़ने वाले 50 से भी ज्यादा छात्र-छात्राएं कलेक्टोरेट पहुंचे। जहां उन्होंने कलेक्टर दीपक अग्रवाल से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। शाला नायिका के नेतृत्व में छात्रों ने ज्ञापन दिया है। जिसमें उन्होंने प्रिंसिपल माधुरी नागेश, शिक्षिका लक्ष्मी देवांगन, खुशबुरानी साहू, शिक्षक महेश साहू पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। 

बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच मैनेजर पर FIR, कस्टमर की पत्नी 80 लाख लेकर भागी

बायफ्रेंड का नाम नहीं बताया तो...

शिकायत में बच्चों ने बताया कि, ये शिक्षक प्रैक्टिकल में अंक कम करने की धमकी देते हैं, अभिभावकों को कॉल कर छात्रों के खिलाफ झूठी शिकायत करते हैं और निराधार आरोप लगाकर नोटिस थमा देते हैं। यहां तक की शिक्षिकाओं के द्वारा बालक छात्रों को उनके गर्ल फ्रेंड और छात्राओं को बायफ्रेंड का नाम पूछा जाता है। छात्रों ने कहा कि, 12 दिसंबर तक अगर पूर्व प्राचार्य हरिनारायण सिंह को वापस नहीं भेजा जाये। इसके अलावा उन पर लगाए गए निराधार आरोपों की जांच हो, नहीं हुआ तो हम अर्धवार्षिक परीक्षा का विरोध कर आंदोलन करेंगे। 

पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला, 3 जवान घायल.. कैंप में बीजापुर SP भी

यह है पूरा मामला

छात्रों ने कहा कि, पहले व्याख्याता हरिनारायण सिंह रसायन शास्त्र पढ़ाते थे। सबसे सीनियर होने के साथ ही उन्हें बालक और पालक सबसे उत्कृष्ट होने का दावा कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि, यहां स्कूल में दो पावर फूल शिक्षिका है, जिनकी सीधी दखल प्रशासन में है। एक गरियाबंद से तो दूसरी राजिम से आना-जाना करती हैं।

FAQ

गरियाबंद जिले के स्कूल में टीचर्स के खिलाफ छात्रों ने क्या शिकायत की है?
छात्रों ने शिकायत की है कि टीचर उनसे पढ़ाई की बजाय गर्लफ्रेंड और ब्वॉयफ्रेंड के नाम पूछते हैं। वे प्रैक्टिकल में अंक कम करने की धमकी देते हैं और अभिभावकों को झूठी शिकायतें भेजते हैं।
छात्रों ने कलेक्टर के पास पहुंचकर क्या मांग की है?
छात्रों ने मांग की है कि पूर्व प्राचार्य हरिनारायण सिंह को वापस भेजा जाए, लगाए गए आरोपों की जांच की जाए, और दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर 12 दिसंबर तक उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे अर्धवार्षिक परीक्षा का विरोध करेंगे।

 

 

पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला, 3 जवान घायल.. कैंप में बीजापुर SP भी

 

Chhattisgarh News CG News chhattisgarh news update Chhattisgarh government school Chhattisgarh news today cg news in hindi cg news update cg news today cg government school