/sootr/media/media_files/2024/12/08/nqbP6D1ZFyXcH1mNJQbU.jpg)
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में मौसम को लेकर एक बार फिर से चौंकाया है। दरअसल, प्रदेश के कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों से उमस का मौहाल है। कई जगह बादल छाए हुए हैं। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने बड़ी भविष्यवाणी की है। संभावना जताई जा रही है कि प्रदेश के सभी संभाग के जिलों में अच्छी बारिश होगी।
PSC ऑफिस के प्यून की 2ND रैंक..जिस दफ्तर में थे चपरासी,अब उसी में अफसर
छत्तीसगढ़ में होगी बारिश
कई जिलों में हल्की तो कुछ इलाकों में अच्छी बारिश होने के संभावना है। वहीं दिन का मौसम सभी जगहों पर ठंडा रहेगा। दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से कम और रात का पारा सामान्य से अधिक रहेगा। रायपुर समेत कई जिलों में बादल छाए हुए हैं। आउटर के इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई है। बता दें कि प्रदेश में सबसे कम तापमान अंबिकापुर में दर्ज किया गया है।
UGC का बड़ा बदलाव, अब स्टूडेंट्स एक साथ ले सकेंगे 2 डिग्री
ये जिला रहा सबसे गर्म
प्रदेश में सबसे गर्म जिला दुर्ग रहा। यहां अधिकतम तापमान 30.6°C रिकॉर्ड किया गया। कई जिलों में दिन का तापमान भी सामान्य से कम रहा। वहीं समुद्र से आ रही नमी के कारण प्रदेशभर में अगले दो दिनों तक दोपहर में मौसम ठंडा रहेगा। रायपुर में आज सुबह से आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं। एक-दो बार गरज-चमक के साथ हल्की बारिश भी होने की भी संभावना है। इस वजह से दिन में हल्की ठंड रहेगी।
पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला, 3 जवान घायल.. कैंप में बीजापुर SP भी
बस्तर संभाग में बारिश और बादल के हालात
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक प्रदेश में उत्तर भारत में जेट स्ट्रीम (तेज हवा की एक पट्टी) और पश्चिमी विक्षोभ के कारण समुद्र से नमी आ रही है। नमी बढ़ने के कारण आद सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग में बारिश और बादल के हालात बनेंगे। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 10 दिसंबर से मौसम साफ होने की संभावना है।
FAQ