Encounter between police and Naxalites : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक डीआरजी जवान शहीद हो गया है। वहीं, कुछ जवानों के घायल होने की भी खबर है।
प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार BSF और DRG की टीम जंगल में नक्सलियों के एंबुश में फंसी हुई है। मामला सोनपुर और कोहकामेटा बॉर्डर का है। अगले हफ्ते केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी बस्तर दौरे पर आने वाले हैं। उससे पहले जवानों ने नक्सल ऑपरेशन तेज कर दी है।
IIM में 25 लाख रुपए कम रहा इस बार हाईएस्ट पैकेज, हर सेक्टर में गिरावट
नायब तहसीलदार रहे पंचभाई को हुआ IAS Award .... मध्य प्रदेश से है नाता
दोनों ओर से रुक-रुककर फायरिंग
जानकारी के अनुसार जंगल में दोपहर 1 बजे से दोनों ओर से रुक-रुककर फायरिंग हुई। मुठभेड़ के दौरान डीआरजी नारायणपुर के हेड कॉन्स्टेबल बीरेंद्र कुमार सोरी (36) गंभीर रूप से घायल हो गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
CG BREAKING : दिसंबर में ज्यादा आएगा बिजली का बिल... हो जाइए तैयार
KBC की हॉट सीट पर बैठा छत्तीसगढ़ का इंजीनियर, खटाखट दिए सारे जवाब
बीरेंद्र कांकेर के रहने वाले थे
बीरेंद्र कुमार सोरी 2010 में नारायणपुर जिला बल में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुए थे। 2018 में नक्सल ऑपरेशन में वीरतापूर्ण कार्य के लिए उन्हें हेड कॉन्स्टेबल के पद पर पदोन्नत किया गया था। वे कांकेर के नरहरपुर के रहने वाले थे।
3 दिन पहले 7 नक्सलियों को किया था ढेर
3 दिन पहले भी छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर ग्रेहाउंड्स फोर्स ने महिला नक्सली समेत 7 नक्सलियों को मार गिराया था। जवानों ने मौके से एक-47 समेत अन्य हथियार भी बरामद किए हैं। मामला तेलंगाना के मुलुगु जिले के ईटूनगरम थाना क्षेत्र का है।
मारे गए नक्सलियों की पहचान
मारे गए नक्सलियों की पहचान हो गई है। इनमें तेलंगाना स्टेट कमेटी मेंबर, डिविजनल कमेटी मेंबर, एरिया कमेटी मेंबर और पार्टी के 2 सदस्य शामिल हैं। सुरक्षाबलों ने सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। प्रदेश में इस साल 207 से अधिक नक्सली मारे गए हैं।
FAQ