छत्तीसगढ़ में राज्य प्रशासनिक सेवा के 14 अफसरों को आईएएस अवार्ड हुआ है। इनमें एक ऐसे अफसर का नाम भी शामिल है, जिन्होंने नायब तहसीलदार के रूप में अपना करियर शुरू किया था। इनका नाम है वीरेंद्र बहादुर पंचभाई।
अविभाजित एमपी में हुआ था सिलेक्शन
जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोई नायब तहसीलदार से प्रमोट होकर राज्य प्रशासनिक सेवा में आए और फिर IAS अफसर बना हो। वीरेंद्र बहादुर पंचभाई दुर्ग जिले के रहने वाले हैं। अविभाजित मध्य प्रदेश में 1993 में सिलेक्शन नायब तहसीलदार के रूप में हुआ था। इसके बाद वह कई साल तक अभनपुर में नायब तहसीदार और फिर तहसीलदार के रूप में पदस्थ रहे। इसके बाद पंचभाई का 2010 राज्य प्रशासनिक सेवा में सिलेक्शन हो गया। नए पदनाम के साथ वह रायपुर में लंबे समय तक अपर कलेक्टर रहे।
IIM में 25 लाख रुपए कम रहा इस बार हाईएस्ट पैकेज, हर सेक्टर में गिरावट
90 करोड़ का रेल नीर प्लांट बंद, 3 राज्यों में होती थी पानी की सप्लाई
छत्तीसगढ़ के इन अफसरों को हुआ आईएएस अवार्ड
संतोष देवांगन, हीना नेताम, आश्वनी देवांगन, रेणुका श्रीवास्तव, आशुतोष पांडेय, अजय अग्रवाल, रीता यादव, लोकेश चंद्राकर, प्रकाश सर्वे, गजेंद्र ठाकुर, लीना कोसम, तनुजा सलाम, सौमिल चौबे, वीरेंद्र बहादुर पंच भाई।
मणप्पुरम फाइनेंस की ब्रांच मैनेजर ने पार कर दिया लाखों का सोना
IAS Award : राज्य प्रशासनिक सेवा के ये 14 अफसर बने IAS
इन अफसरों को करना होगा इंतजार
दिल्ली में हुई कल डीपीसी में छत्तीसगढ़ के राज्य प्रशासनिक सेवा की अफसर सौम्या चौरसिया, तीर्थराज अग्रवाल और आरती वासनिक के खिलाफ अनियमितता के गंभीर मामले होने की वजह से उनके नामों पर विचार नहीं किया।