IAS Award : राज्य प्रशासनिक सेवा के ये 14 अफसर बने IAS

तीन अफसर सौम्या चौरसिया, आरती वासनिक और तीर्थराज अग्रवाल का मामला लटक गया है। उल्लेखनीय है कि कोयला घोटाले मामले में सौम्या चौरसिया जेल में बंद हैं।

author-image
Marut raj
New Update
State Administrative Service became IAS Award the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

छत्तीसगढ़ में राज्य प्रशासनिक सेवा के 14 अफसरों को आईएएस अवार्ड हुआ है। दिल्ली में मंगलवार को हुई डीपीसी की मीटिंग के बाद इस अफसरों के प्रमोशन पर मुहर लग गई। डीपीसी की बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन, एसीएस रेणु पिल्ले और सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव मुकेश बंसल शामिल थे।

90 करोड़ का रेल नीर प्लांट बंद, 3 राज्यों में होती थी पानी की सप्लाई

IIM में 25 लाख रुपए कम रहा इस बार हाईएस्ट पैकेज, हर सेक्टर में गिरावट

तीन दर्जन अफसरों के नाम भेजे थे दिल्ली

 विष्णुदेव साय सरकार ने तीन दर्जन अफसरों का नाम डीपीसी के लिए दिल्ली भेजे थे। तीन अफसर सौम्या चौरसिया, आरती वासनिक और तीर्थराज अग्रवाल का मामला लटक गया है। उल्लेखनीय है कि कोयला घोटाले मामले में सौम्या चौरसिया जेल में बंद हैं।

वहीं, पीएससी घोटाला केस में आरती वासनिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज है। उनके विरुद्ध विभागीय जांच चल रही है। हालांकि, तीर्थराज अग्रवाल के खिलाफ चल रही जांच खत्म हो गई है। राज्य सरकार ने उन्हें क्लीन चीट दे दी है। एक मामला कोर्ट में विचाराधीन है। पिछले प्रमोशन में संतोष देवांगन और हीना नेताम को भी प्रमोट किया गया है।

कारोबारियों पर दोहरी मार...अब जीएसटी पर भी GST की तैयारी

CG BREAKING : छत्तीसगढ़ में सीधे चुने जाएंगे महापौर,नगर पालिका अध्यक्ष

इन अफसरों के नाम पर लगी मुहर

राज्य प्रशासनिक सेवा से आईएएस बनने वाले अफसरों में संतोष देवांगन, हीना नेताम, अश्वनी देवांगन, रेणुका श्रीवास्तव, आशुतोष पांडेय, अजय अग्रवाल, रीता श्रीवास्तव, लोकेश चंद्राकर, प्रकाश सर्वे, गजेंद्र ठाकुर, लीना कोसम, तुनजा सलाम, वीरेंद्र बहादुर पंच भाई और सौमिल चौबे के नाम शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ न्यूज CG News cg news in hindi IAS award आईएएस अवार्ड cg news update cg news hindi cg news today