90 करोड़ का रेल नीर प्लांट बंद, 3 राज्यों में होती थी पानी की सप्लाई

Rail Neer Plant Closed : तीन राज्यों के रेलवे स्टेशन में पानी सप्लाई करने वाला रेल नीर प्लांट बंद हो गया है। इस रेल नीर प्लांट का कारोबार 90 करोड़ रुपए से ज्यादा था।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Rail Neer plant closed worth 90 crores water supplied chhattisgarh odisha jharkhand
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

तीन राज्यों के रेलवे स्टेशन में पानी सप्लाई करने वाला रेल नीर प्लांट बंद हो गया है। इस रेल नीर प्लांट का कारोबार 90 करोड़ रुपए से ज्यादा था। प्लांट के बंद होने से 100 से अधिक लोगों की नौकरी चली गई। यह प्लांट आईआरसीटीसी और रेलवे के अफसरों की लापरवाही की वजह से हुआ है। दरअसल, आईआरसीटीसी ने जिस एजेंसी को काम दिया था, उसने प्लांट चलाने से हाथ खड़े कर दिए।

SBI ब्रांच मैनेजर 40 हजार के देशी मुर्गे खा गए फिर भी नहीं दिया लोन...


तीन राज्यों के स्टेशनों में करता था पानी सप्लाई

इस प्लांट से बिलासपुर, रायपुर व दुर्ग स्टेशन समेत झारसुगुड़ा, रांची व धनबाद में स्थित रेलवे स्टेशनों में पानी सप्लाई किया जाता था। इतना ही नहीं, प्लांट ने छत्तीसगढ़ सरकार पर पांच साल में 13.40 करोड़ रुपए जल की देनदारी भी छोड़ दी है। यह प्लांट आगे चलेगा या नहीं, 13.40 करोड़ रुपए कौन चुकाएगा, यह जवाब देने के बजाय आईआरसीटीसी के अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। बता दें कि इस प्लांट का निर्माण मार्च 2017 में किया गया था। दस करोड़ की लागत से प्लांट का निर्माण किया गया था। 

छत्तीसगढ़ की महतरियों के खाते में आज आएंगे 1000 रुपए

रेल नीर पानी बोतल की डिमांड ज्यादा

बता दें कि रेलवे स्टेशन में रेल नीर की खरीदारी सबसे अधिक होती है। यात्री दुकानों से रेल नीर पानी बोतल की सबसे ज्यादा खरीदी करते हैं। इसकी वजह यह है कि रेल नीर अन्य पानी बोतलों से सस्ता है। ब्रांडेड हो या लोकल अन्य पानी के बोतल लगभग 20 से 30 रुपए में बनते हैं लेकिन, रेल नीर पानी का बोतल महज 15 रुपए लीटर में मिलता था। 

BJP नेता ने 3 महीने पहले लगवाई कोविडशील्ड बूस्टर डोज,हार्ट अटैक से मौत

कोलकाता की कंपनी को मिला था ठेका

आईआरसीटीसी ने कोलकाता की जिस कंपनी को प्लांट चलाने का ठेका दिया था, उसने एक महीने पहले यानी अक्टूबर में ही प्रबंधन को पत्र भेजकर एक दिसंबर से प्लांट बंद करने की जानकारी दे दी थी। इस बीच कंपनी को जल कर की बकाया राशि जमा करने कहा गया तो कंपनी ने इनकार कर दिया। इसके बाद कंपनी ने नए ठेके के लिए टेंडर ही नहीं किया, क्योंकि करीब पांच सालों में 13 करोड़ 40 लाख 17 हजार रुपए बकाया हो गया था। यह राशि जमा कराए बिना किसी अन्य को ठेका नहीं दिया जा सकता था। 

जलकर की यह राशि आईआरसीटीसी को राज्य शासन को देनी है। इतनी बड़ी देनदारी से पीछे हटते हुए आईआरसीटीसी ने प्लांट को बंद कर दिया है। जल कर जल संसाधन विभाग तय करता है। आईआरसीटीसी ने जनवरी 2020 से जलकर अदा नहीं किया है। जनवरी 2020 से नवंबर 2024 तक यानी 1796 दिन की बात करें तो इतने दिनों में कंपनी ने 90 करोड़ रुपए से अधिक की पानी बोतल बेची है।

FAQ

रेल नीर प्लांट क्यों बंद हुआ?
यह प्लांट आईआरसीटीसी और रेलवे के अधिकारियों की लापरवाही के कारण बंद हुआ। कोलकाता की जिस कंपनी को प्लांट चलाने का ठेका दिया गया था, उसने बकाया जलकर राशि की वजह से संचालन से इनकार कर दिया। प्लांट ने छत्तीसगढ़ सरकार पर 13.40 करोड़ रुपए की जलकर देनदारी छोड़ दी, जिसे चुकाए बिना नए ठेके के लिए टेंडर जारी नहीं किया जा सकता।
रेल नीर प्लांट किन स्टेशनों को पानी सप्लाई करता था?
यह प्लांट बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, झारसुगुड़ा, रांची, और धनबाद रेलवे स्टेशनों को पानी की सप्लाई करता था। इसके बंद होने से इन स्टेशनों में पानी की आपूर्ति बाधित हो गई है।
रेल नीर की कीमत और इसकी डिमांड क्यों ज्यादा थी?
रेल नीर की पानी की बोतलें अन्य ब्रांडेड या लोकल पानी बोतलों की तुलना में सस्ती थीं। रेल नीर का 1 लीटर पानी सिर्फ 15 रुपए में मिलता था, जबकि अन्य पानी की बोतलें 20-30 रुपए में बिकती थीं। यही कारण था कि रेलवे स्टेशन पर रेल नीर की खरीदारी सबसे अधिक होती थी।

 

 

टुटेजा,ढेबर और त्रिपाठी ने रायपुर से कर दिया झारखंड का शराब घोटाला

Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ CG News Bilaspur Railway News IRCTC Chhattisgarh News News RAILWAY chhattisgarh news update Chhattisgarh news today cg news in hindi cg news update cg news hindi Chhattisgarh Railway cg news today