Narcotic drugs are being sold at medical stores in the capital Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मेडिकल स्टोर्स पर नशीली दवाइयां बेचे जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस और प्रशासन को लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। शिकायतों में बताया जा रहा था कि राजधानी के अधिकतर मेडिकल स्टोर्स पर नशीली दवाओं की बिक्री की जा रही है।
टुटेजा,ढेबर और त्रिपाठी ने रायपुर से कर दिया झारखंड का शराब घोटाला
रिश्वत लेते पकड़ी मैडम छिपा रहीं चेहरा, 14 दिन CBI रिमांड में रहेंगी
11 टीम ने एक साथ की छापेमार कार्रवाई
लगातार शिकायतें प्राप्त होने के बाद कलेक्टर-एसएसपी ने इस संबंध में ड्रग विभाग से नाराजगी जाहिर की थी। इसके बाद रायपुर के अलग-अलग इलाकों के 30 मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी की गई। छापेमारी की कार्रवाई के लिए औषधि विभाग एवं पुलिस के करीब 50 अधिकारियों की 11 टीम बनाई गई थीं।
SBI ब्रांच मैनेजर 40 हजार के देशी मुर्गे खा गए फिर भी नहीं दिया लोन...
इन मेडिकल स्टोर पर मिली नशीली दवाएं
जिला प्रशासन और पुलिस की टीम को रायपुरा स्थित जय दुर्गा मेडिकल स्टोर्स पर डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के बिना नारकोटिक्स दवाएं बेचते हुए मिलीं। चंगोराभाठा स्थित दिनेश मेडिकल स्टोर्स, खरोरा के श्री मेडिकल स्टोर्स व गुजरात मेडिकल स्टोर्स पर भी बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के नशीली दवाइयां बेची जा रही थीं। इन मेडिकल स्टोर्स के संचालक इन दवाइयों की बिक्री को लेकर कोई भी रिकॉर्ड जांच टीम को नहीं दिखा पाए। दवाइंयों को जब्त करने के साथ ही चारों मेडिकल स्टोर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
कारोबारियों पर दोहरी मार...अब जीएसटी पर भी GST की तैयारी
33 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस सस्पेंड
उल्लेखनीय है कि औषधि विभाग की ओर से नशीली दवाओं की बिक्री के खिलाफ पिछले 6 महीने में जिले के 52 मेडिकल स्टोर्स को स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया गया है। इनमें 33 मेडिकल संचालकों के लाइसेंस निलंबित और पांच के निरस्त किए गए। अफसरों का दावा है कि नशीली दवाओं के प्रतिबंध के लिए छापामार कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
FAQ