CBI caught Central GST officers taking bribe : छत्तीसगढ़ में रिश्वत लेते पकड़े गए सेंट्रल जीएसटी के 2 अफसरों को विशेष कोर्ट ने 14 दिन की ज्यूडिशियल रिमांड में जेल भेज दिया है। सीबीआई की गिरफ्त में आए दो अफसरों में एक महिला अफसर भी शामिल है।
टुटेजा,ढेबर और त्रिपाठी ने रायपुर से कर दिया झारखंड का शराब घोटाला
छत्तीसगढ़ में देश का पहला वन मंदिर, ग्रह-नक्षत्र के लिए लगे विशेष पौधे
पहली बार पकड़े CGST के अफसर
रायपुर में पदस्थ सुपरिंटेंडेंट इलोंका मिंज और इंस्पेक्टर सौम्य रंजन मलिक को CBI ने रिश्वत मांगने के मामले में गिरफ्तार किया था। इसके बाद CBI ने दोनों आरोपियों को विशेष न्यायालय में पेश किया। इसमें कोर्ट ने दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में CGST के कर्मचारियों की गिरफ्तारी पहली बार हुई है।
अब कोई अधिकारी रिश्वत मांगे तो इस नंबर पर करें कॉल...
SBI ब्रांच मैनेजर 40 हजार के देशी मुर्गे खा गए फिर भी नहीं दिया लोन...
दवा कारोबारी को दिखाया पेनल्टी का डर
रायपुर में पदस्थ सुपरिंटेंडेंट इलोंका मिंज और इंस्पेक्टर सौम्य रंजन मलिक जीएसटी की राशि में गड़बड़ी की सेटलमेंट करने और पेनल्टी से बचाने के नाम पर घूस ले रहे थे। दोनों आरोपियों ने दवा कारोबारी राहुल वर्मा को 3 लाख रुपए की पेनल्टी का डर दिखाया था। इसके सेटलमेंट के लिए इन्होंने पहले 75 हजार रुपए मांगे थे।
FAQ
इसे लेकर दवा कारोबारी राहुल वर्मा ने सीबीआई में दोनों आरोपियों के खिलाफ रिश्वतखोरी की शिकायत की थी। इसके बाद सीबीआई ने शुक्रवार को 20 लोगों की 3 टीम बनाकर दोनों अफसरों को दवा कारोबारी से 60 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। अब सीबीआई दोनों आरोपियों से 14 दिनों तक जेल में पूछताछ करेगी।