रिश्वत लेते पकड़ी मैडम छिपा रहीं चेहरा, 14 दिन CBI रिमांड में रहेंगी

CBI caught Central GST officers : रायपुर में पदस्थ सुपरिंटेंडेंट इलोंका ​मिंज और इंस्पेक्टर सौम्य रंजन मलिक जीएसटी की राशि में गड़बड़ी की सेटलमेंट करने और पेनल्टी से बचाने के नाम पर घूस मांग रहे थे।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
CBI caught Central GST officers taking bribe in Raipur the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

CBI caught Central GST officers taking bribe : छत्तीसगढ़ में रिश्वत लेते पकड़े गए सेंट्रल जीएसटी के 2 अफसरों को विशेष कोर्ट ने 14 दिन की ज्यूडिशियल रिमांड में जेल भेज दिया है। सीबीआई की गिरफ्त में आए दो अफसरों में एक महिला अफसर भी शामिल है।

टुटेजा,ढेबर और त्रिपाठी ने रायपुर से कर दिया झारखंड का शराब घोटाला

छत्तीसगढ़ में देश का पहला वन मंदिर, ग्रह-नक्षत्र के लिए लगे विशेष पौधे

पहली बार पकड़े CGST के अफसर

रायपुर में पदस्थ सुपरिंटेंडेंट इलोंका मिंज और इंस्पेक्टर सौम्य रंजन मलिक को CBI ने रिश्वत मांगने के मामले में गिरफ्तार किया था। इसके बाद CBI ने दोनों आरोपियों को विशेष न्यायालय में पेश किया। इसमें कोर्ट ने दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में CGST के कर्मचारियों की गिरफ्तारी पहली बार हुई है।

अब कोई अधिकारी रिश्वत मांगे तो इस नंबर पर करें कॉल...

SBI ब्रांच मैनेजर 40 हजार के देशी मुर्गे खा गए फिर भी नहीं दिया लोन...

दवा कारोबारी को दिखाया पेनल्टी का डर

रायपुर में पदस्थ सुपरिंटेंडेंट इलोंका ​मिंज और इंस्पेक्टर सौम्य रंजन मलिक जीएसटी की राशि में गड़बड़ी की सेटलमेंट करने और पेनल्टी से बचाने के नाम पर घूस ले रहे थे। दोनों आरोपियों ने दवा कारोबारी राहुल वर्मा को 3 लाख रुपए की ​पेनल्टी का डर दिखाया था।  इसके सेटलमेंट के लिए इन्होंने पहले 75 हजार रुपए मांगे थे।

FAQ

छत्तीसगढ़ में सीजीएसटी के अफसरों की गिरफ्तारी क्यों महत्वपूर्ण है ?
यह छत्तीसगढ़ में पहली बार है जब सेंट्रल जीएसटी (CGST) के अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। यह घटना भ्रष्टाचार के मामलों पर सख्त कार्रवाई की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
दवा कारोबारी ने सीबीआई में शिकायत क्यों दर्ज कराई ?
दवा कारोबारी राहुल वर्मा को सुपरिंटेंडेंट इलोंका मिंज और इंस्पेक्टर सौम्य रंजन मलिक ने 3 लाख रुपये की पेनल्टी का डर दिखाया था। इस पेनल्टी से बचाने के लिए उन्होंने 75,000 रुपये की रिश्वत मांगी। इस अन्यायपूर्ण मांग के खिलाफ कारोबारी ने सीबीआई में शिकायत दर्ज कराई।
सीबीआई ने दोनों आरोपियों को कैसे पकड़ा ?
सीबीआई ने 20 लोगों की 3 टीम बनाकर दवा कारोबारी से 60,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए सुपरिंटेंडेंट इलोंका मिंज और इंस्पेक्टर सौम्य रंजन मलिक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई शुक्रवार को हुई।


इसे लेकर दवा कारोबारी राहुल वर्मा ने सीबीआई में दोनों आरोपियों के खिलाफ रिश्वतखोरी की शिकायत की थी। इसके बाद सीबीआई ने शुक्रवार को 20 लोगों की 3 टीम बनाकर दोनों अफसरों को दवा कारोबारी से 60 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। अब सीबीआई दोनों आरोपियों से 14 दिनों तक जेल में पूछताछ करेगी।

Action against CGST officials cg news hindi रायपुर न्यूज CGST छत्तीसगढ़ सीबीआई छापा cg news update CG News cg news today cg news in hindi