रिश्वतखोरों के खिलाफ एक्शन लेने के लिए अब थाने के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। अब एक कॉल से ही रिश्वतखोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज की जा सकती है। रिश्वतखोरों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सीबीआई ने नई पहल की शुरुआत की है। दरअसल, सीबीआई द्वारा एक नंबर जारी किया गया है। इस नंबर पर कॉल कर लोग रिश्वत मांगने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ में देश का पहला वन मंदिर, ग्रह-नक्षत्र के लिए लगे विशेष पौधे
टोल फ्री नंबर जारी
रायपुर में स्थित केंद्रीय कार्यालयों के भीतर और बाहर जांच एजेंसी बोर्ड लगाएगी। इन बोर्ड पर लिखा होगा कि कोई अधिकारी अगर रिश्वत मांगे तो टोल फ्री नंबर 0771 2970800/801 पर कॉल करके शिकायत करें। इसके साथ ही बोर्ड पर सीबीआई के कार्यालय का भी पता दिया जाएगा। अब रिश्वतखोरों पर लगाम लगाने के लिए नई शुरुआत होने जा रही है। इसके अलावा प्रदेश में विभिन्न जिलों में जागरुकता के लिए सीबीआई कैंप लगाएगी। इसमें आसपास के दो-तीन जिलों के लोगों की शिकायतें सुनी जाएंगी। शिकायत के सत्यापन के बाद भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
राज्य सरकार को HC की फटकार, शिक्षक भर्ती निरस्त करने दिया अल्टीमेटम
भारत में पहली बार ऐसी व्यवस्था
बता दें कि देशभर में पहली बार सीबीआई ने छत्तीसगढ़ से ऐसी व्यवस्था की शुरुआत की जा रही है। इसे लेकर सीबीआई ने ऐसी तैयारियां शुरू कर दी हैं। अगले साल जनवरी से ऐसे शिकायती नंबर वाले बोर्ड लगने शुरू हो जाएंगे। इसके साथ ही शिकायतकर्ता की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी सीबीआई लेगी। जो भी व्यक्ति शिकायत करेगा उसे गोपनीय रखा जाएगा। साथ ही शिक्षण संस्थानों में जागरुकता के लिए कार्यक्रम शुरू होंगे।
मासूम नहीं लुटेरी हैं हसीना, 15 सेकंड में मोबाइल लेकर छूमंतर, देखें...
FAQ
मित्तल-जिंदल स्टील के अफसर दबे पांव आए नगरनार प्लांट, बेचने की तैयारी