शिवजी के भक्त...8वीं क्लास के छात्र ने हाथ पर ओम नमः शिवाय लिख दी जान

dantewada district 8th class student suicide : छात्र ने जिस समय फांसी लगाई उस वक्त रूम में 3-4 छात्र और थे। गहरी नींद में होने की वजह से उन्हें इसकी जानकारी नहीं लग सकी।

author-image
Marut raj
New Update
dantewada district 8th class student suicide the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

dantewada district 8th class student suicide : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आ रहा है। यहां पर 8वीं क्लास में पढ़ने वाले एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है। जान देने से पहले उसने अपने हाथ पर सुसाइड नोट भी लिखा। इसमें उसने लिखा है कि आज के बाद शक्ल नहीं दिखाऊंगा।

इसके अलावा हाथ में ओम नमः शिवाय और हर-हर महादेव भी लिखा है। उसने भगवान के नाम के साथ यह भी लिखा कि मेरी जिंदगी आज यहीं समाप्त हो गई। दोबारा इस दुनिया में नहीं आऊंगा। मेरा काम पूरा नहीं हुआ था।

बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच मैनेजर पर FIR, कस्टमर की पत्नी 80 लाख लेकर भागी

जान देने से पहले पहना यूनिफॉर्म

जानकारी के अनुसार पोटा केबिन में घासीराम बारसा नामक छात्र पढ़ाई कर रहा था। वह दंतेवाड़ा के सुदूर कुंदेली गांव का रहने वाला था। वह भांसी के पोटाकेबिन में रहकर 8वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था। वहीं उसने शनिवार की देर रात पोटाकेबिन के ही एक रूम में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला, 3 जवान घायल.. कैंप में बीजापुर SP भी

जान देने से पहले उसने स्कूल का यूनिफॉर्म पहना। इसके बाद गमछा का फंदा बनाया। इसे पंखे से बांधा। इसके बाद रूम में रखी अलमारी पर चढ़ा और पंखे से झूल गया।

ठंड का हुआ The End ! मौसम विभाग की भविष्यवाणी ने फिर से चौंकाया

 कमरे में अन्य छात्र भी थे

घासीराम ने जिस समय फांसी लगाई उस वक्त रूम में 3-4 छात्र और थे। गहरी नींद में होने की वजह से उन्हें इसकी जानकारी नहीं लग सकी। रूम में रह रहा एक छात्र सुबह 3 से 4 बजे के बीच बाथरूम के लिए उठा तो उसने अपने साथी को पंखे से झूलता हुआ देखा। फिर इसकी जानकारी पोटा-केबिन के अन्य स्टाफ को दी गई। छात्र के पास से मिले सुसाइड नोट में पढ़ाई में कमजोर होने की बात भी लिखी है। मामला भांसी थाना क्षेत्र का है।

रानू साहू को करोड़ों रुपए देने वाले द्विवेदी को ED ने किया गिरफ्तार

FAQ

घासीराम बारसा ने आत्महत्या से पहले अपने सुसाइड नोट में क्या लिखा था ?
सुसाइड नोट में घासीराम ने लिखा, "आज के बाद शक्ल नहीं दिखाऊंगा।" इसके साथ ही उसने "ओम नमः शिवाय" और "हर-हर महादेव" लिखा। उसने यह भी लिखा कि उसकी जिंदगी यहीं समाप्त हो गई है, और वह दोबारा इस दुनिया में नहीं आएगा। उसने पढ़ाई में कमजोर होने की बात भी लिखी।
घासीराम बारसा ने आत्महत्या करने से पहले क्या तैयारियां की थीं ?
आत्महत्या से पहले घासीराम ने स्कूल की यूनिफॉर्म पहनी। उसने गमछे से फंदा बनाया, उसे पंखे से बांधा, और अलमारी पर चढ़कर फांसी लगा ली।
घटना का पता कब और कैसे चला ?
घटना का पता तब चला जब रात 3 से 4 बजे के बीच कमरे में रह रहा एक छात्र बाथरूम के लिए उठा। उसने घासीराम को पंखे से लटका हुआ देखा और तुरंत पोटा-केबिन के अन्य स्टाफ को सूचना दी।

 

cg news hindi छात्र आत्महत्या cg news update दंतेवाड़ा न्यूज CG News छत्तीसगढ़ न्यूज cg news today दंतेवाड़ा न्यूज इन हिंदी cg news in hindi