/sootr/media/media_files/2024/12/14/0PJMjsPTXhAkz8KwPBRV.jpg)
Gas Cylinder Explosion in Raipur : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पत्नी को मारने के चक्कर में पति खुद ही जलकर खाक हाे गया। वहीं पत्नी समेत पांच लोग बुरी तरह झुलस गए। दरअसल, गैस सिलेंडर के फटने से एक परिवार के पांच लाेग बुरी तरह झुलस गए। वहीं एक की माैके पर मौत हो गई। रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र के रामेश्वर नगर में मंगलवार को एक भयावह घटना घटी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
चर्च तोड़कर हिंदू बनाएंगे मंदिर, मिशनरियों ने 66000 लोगों को बनाया ईसाई
पति ने घर में लगा दी आग
दरअसल, एक घर में पति और पत्नी के बीच झगड़ा हुआ। इसके बाद गुस्साए पति ने घर में आग लगा दी। सूचना मिलने पर खमतराई थाना की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने महिला को घर से बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान घर में रखा गैस सिलेंडर फट गया।
गैस सिलेंडर के फटने से बड़ा धमाका हो गया। इससे दो पुलिसकर्मी और तीन लोग बुरी तरह से झुलस गए। घायल पुलिसकर्मियों की पहचान विकास सिंह और हेमंत गिलहरे के रूप में की गई है, जबकि तीन लोग भी इस हादसे में गंभीर रूप से झुलस गए। सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
IAS ने पत्नी के जिंदा रहते दूसरी शादी और बच्चे किए, 5 सीनियर अफसर फंसे
सिलेंडर फटने से हुए विस्फोट
आग में झुलसने के कारण पति राजा राव (40 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद घर की आग बुझाई और बाद में मृतक पति का शव घर से बाहर निकाला। राजा राव का एसेसरीज का काम था।
घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी के बीच विवाद के बाद गुस्साए पति ने जानबूझकर घर में आग लगाई थी। आग फैलने से पहले महिला संध्या को पुलिसकर्मियों ने घर से बाहर निकाल लिया, लेकिन सिलेंडर फटने से हुए विस्फोट ने स्थिति को और भयावह बना दिया।
अय्याशी का अड्डा बना छत्तीसगढ़ भवन, BJP-कांग्रेस नेता संग छलका रहे जाम
धमाके में बदली छोटी सी लड़ाई
पुलिस ने बताया कि यह घटना किसी निजी विवाद का परिणाम हो सकता है, लेकिन मामले की जांच पूरी तरह से की जा रही है। पुलिस ने हादसे में झुलसे पुलिसकर्मियों और नागरिकों के बयान दर्ज किए हैं और पूरी घटना के हर पहलू पर गौर किया जा रहा है।
FAQ
रिलायंस स्मार्ट बाजार पर जुर्माना,खरीदारी करते समय आप भी ये जरूर देखें