अय्याशी का अड्डा बना छत्तीसगढ़ भवन, BJP-कांग्रेस नेता संग छलका रहे जाम
BJP-Congress leaders Arrested : बीजेपी और कांग्रेस नेताओं में वैसे तो कई मुद्दों को लेकर मतभेद रहते हैं, लेकिन जब पीने-खाने की बात आती है दो सब एक हो जाते हैं। ऐसा ही मामला सामने आया है छत्तीसगढ़ भवन में।
BJP-Congress leaders Arrested : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से शराबखोरी का बड़ा मामला सामने आया है। कार्रवाई में पुलिस ने बीजेपी-कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार किया है। दरअसल, बिलासपुर में स्थित छत्तीसगढ़ भवन में भाजपा-कांग्रेस के नेता कारोबारियों के साथ बैठकर शराब पीते मिले। इस दौरान पुलिस ने नेताओं और कारोबारियों को पकड़ लिया।
आसपास के लोगों ने इसकी शिकायत एसपी से की, जिसके बाद सीएसपी सहित पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान बीजेपी-कांग्रेस नेता सहित चार लोग गार्डन में अलाव जलाकर शराब पीते मिले। उनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। बता दें कि इस तरह के शराबखोरी वाले मामले बिलासपुर से रोज ही सामने आ रहे हैं।
यहां शराब पीकर लोग गाली-गलौज कर हंगामा मचाते हैं। इससे तंग आकर लोगों ने शुक्रवार को एसपी रजनेश सिंह से शिकायत कर दी। उन्होंने सिविल लाइन CSP और प्रशिक्षु आईपीएस निमितेश सिंह को कार्रवाई करने करने के दिए। टीम जब छत्तीसगढ़ भवन पहुंची, तब भाजपा और कांग्रेस नेता समेत चार लोग गार्डन में अलाव जलाकर शराब पीते मिले।
पुलिस ने मौके पर राजेंद्र नगर निवासी कांग्रेस नेता धर्मेश शर्मा, चांटापारा के बीजेपी नेता व होटल व्यवसायी शरद शर्मा, नेहरू नगर निवासी संजय महेश्वरी, राजीव गांधी चौक निवासी एसके तिवारी व दो अन्य को गिरफ्तार किया है। मामले में भाजपा और कांग्रेस नेता सहित कारोबारियों के शराबखोरी करते पकड़े जाने की खबर मिलते ही उनके करीबी नेता भी सक्रिय हो गए।
उन्हें छुड़ाने के लिए नेताओं ने पुलिस अधिकारियों को फोन घनघनाया। हालांकि, अफसरों ने उनकी एक नहीं सुनी। हालांकि, बाद में केस दर्ज करने के बाद अधिकारियों के निर्देश पर सिविल लाइन पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर उन्हें छोड़ दिया गया।
बिलासपुर जिले में पुलिस ने बीजेपी और कांग्रेस नेताओं को क्यों गिरफ्तार किया?
पुलिस ने बिलासपुर के छत्तीसगढ़ भवन में छापा मारा, जहां बीजेपी और कांग्रेस के नेता कारोबारियों के साथ मिलकर गार्डन में अलाव जलाकर शराब पीते पाए गए। उनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस की इस कार्रवाई के पीछे मुख्य कारण क्या था?
शराबखोरी और गाली-गलौज की घटनाओं से परेशान होकर स्थानीय लोगों ने एसपी रजनेश सिंह से शिकायत की थी। इसके बाद सिविल लाइन सीएसपी और प्रशिक्षु आईपीएस निमितेश सिंह ने छत्तीसगढ़ भवन में कार्रवाई की।
गिरफ्तार किए गए नेताओं और अन्य व्यक्तियों के नाम क्या हैं?
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में कांग्रेस नेता धर्मेश शर्मा, बीजेपी नेता व होटल व्यवसायी शरद शर्मा, संजय महेश्वरी, एसके तिवारी, और दो अन्य शामिल हैं। उनके खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया है।