टैरिफ के बाद पहली बार ट्रंप के बदले सुर, कहा- चिंता की बात नहीं, पीएम मोदी और मैं हमेशा दोस्त रहेंगे...

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत और अमेरिका के बीच संबंधों को लेकर पॉजिटिव बयान दिया है। ट्रंप ने कहा कि उनके और पीएम मोदी के बीच दोस्ती हमेशा रहेगी। भले ही कुछ हालिया मुद्दों पर मतभेद हों।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
america-donald-trump-pm-narendra-modi-great-prime-minister
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ (tariff) को लेकर लम्बे समय से तनाब जारी है। वहीं इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बयान दिया है, जो उनकी पहले की टिप्पणियों से बिल्कुल अलग है। ट्रंप ने कहा कि भारत और अमेरिका के संबंधों में कोई समस्या नहीं है। उनका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संबंध बहुत विशेष है। ट्रंप का यह बयान इस समय काफी चर्चा में है। क्योंकि दोनों देशों के बीच लम्बे समय से टैरिफ और अन्य मुद्दों पर खींचतान देखी जा रही है।

भारत से है अमेरिका के विशेष संबंध- ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार, 5 सितंबर को अमेरिका के वाइट हाउस में कहा, भारत और अमेरिका के बीच संबंध बहुत विशेष हैं। यह तनाव अस्थायी है। मुझे नहीं लगता कि इससे कोई बड़ी चिंता होने वाली है। दोनों देशों के रिश्ते हमेशा मजबूत रहेंगे। साथ ही ट्रंप ने कहा कि मौजूदा तनाव के बावजूद मैं और मोदी दोस्त रहेंगे।

ये खबर भी पढ़िए...ट्रम्प का टैरिफ बम: भारत की जीडीपी पर असर, खतरे में लाखों नौकरियां, इन सेक्टर्स को सबसे ज्यादा नुकसान

ट्रंप ने पीएम मोदी को बताया ग्रेट

ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बेहतरीन प्रधानमंत्री और ग्रेट (Great) बताया है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वह फिलहाल मोदी के कुछ निर्णयों से खुश नहीं हैं। ट्रंप ने कहा, मोदी जो कर रहे हैं, मुझे वह पसंद नहीं आता, लेकिन भारत और अमेरिका के रिश्ते बेहद मजबूत हैं।

ट्रंप के पीएम मोदी को दोस्त बनाए जाने वाले बयान पर एक नजर

  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US president Donald Trump) ने कहा कि भारत और अमेरिका के रिश्ते बहुत विशेष हैं और वर्तमान तनाव अस्थायी है।

  • ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ग्रेट बताते हुए उनके साथ अपने अच्छे रिश्तों का जिक्र किया, हालांकि कुछ मुद्दों पर असहमति भी व्यक्त की।

  • ट्रंप ने भारत द्वारा रूस से तेल खरीदने पर नाराजगी जताते हुए भारत पर 50% शुल्क लगाए जाने की बात कही।

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप के सकारात्मक बयान का स्वागत करते हुए भारत-अमेरिका रिश्तों को और मजबूत बनाने की बात की।

  • विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि मोदी और ट्रंप के बीच व्यक्तिगत रिश्ते मजबूत हैं और दोनों देशों के बीच निरंतर संवाद जारी है।

ये खबर भी पढ़िए...डॉनल्ड ट्रंप टैरिफ से संकट में जयपुर का जेम्स उद्योग, 18 हजार करोड़ का कारोबार प्रभावित

जानें ट्रैरिफ पर क्या बोले ट्रंप

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, मुझे यह देखकर काफी निराशा हुई है कि भारत रूस से इतना तेल खरीदेगा। मैंने इसे लेकर भारत को अपनी चिंता व्यक्त की है। हमने भारत पर 50 प्रतिशत की भारी शुल्क लागू की है। मेरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बहुत अच्छे रिश्ते हैं, वे बहुत ही अच्छे व्यक्ति हैं। कुछ महीने पहले वे यहां हमारे पास आए थे।

ट्रंप के बयान पर PM मोदी का जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप के इस बयान का स्वागत किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्रंप के सकारात्मक और भावनात्मक विचारों का आभार व्यक्त किया। मोदी ने कहा, मैं राष्ट्रपति ट्रंप के इस मूल्यांकन को तहे दिल से सराहता हूं। भारत और अमेरिका के बीच जो विशेष संबंध हैं, वह अब और भी मजबूत होंगे।

ट्रंप की नाराजगी पर मोदी का रुख

जहां एक ओर ट्रंप ने भारत के रूस से तेल खरीदने को लेकर अपनी नाराजगी जताई थी। वहीं पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने इसे शांतिपूर्ण तरीके से संबोधित किया। उन्होंने अपने ट्वीट में इस बात को स्पष्ट किया कि भारत हमेशा अपने हितों को ध्यान में रखते हुए अपने व्यापारिक संबंधों को मजबूत करता रहेगा।

ये खबर भी पढ़िए...डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के टैरिफ को लेकर फिर से जताई नाराजगी, इस बार बौखलाहट के पीछे की बताई वजह

जानें मोदी की जवाब पर विदेश मंत्री ने क्या कहा?

विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच व्यक्तिगत संबंध हमेशा मजबूत रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा, प्रधानमंत्री मोदी हमारे द्विपक्षीय संबंधों को लेकर गंभीर हैं और अमेरिका के साथ एक मजबूत साझेदारी बनाना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। राष्ट्रपति ट्रंप के साथ प्रधानमंत्री का व्यक्तिगत संबंध हमेशा अच्छा रहा है। विदेश नीति के संदर्भ में, हम निरंतर अमेरिका के साथ संवाद बनाए रखते हैं। इस समय इससे ज्यादा कुछ कह पाना मुश्किल है, लेकिन यह स्पष्ट है कि दोनों देशों के बीच सहयोग और संवाद लगातार जारी है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

डॉनल्ड ट्रंप टैरिफ एस जयशंकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश मंत्री एस जयशंकर US president Donald Trump Prime Minister Narendra Modi External Affairs Minister S Jaishankar टैरिफ