/sootr/media/media_files/2025/09/03/tarrif-war-india-america-2025-09-03-09-51-14.jpg)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत की व्यापार नीतियों को लेकर आलोचना की है। ट्रंप ने कहा कि भारत अमेरिकी सामानों पर दुनिया के सबसे ऊंचे टैरिफ लगाता है, जबकि अमेरिकी बाजार भारतीय उत्पादों के लिए लगभग खुला रहता है। उन्होंने कहा कि भारत हमारे साथ व्यापार के लिए एकतरफा रिश्ता रखना चाहता है। यह अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए ठीक नहीं है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत पर टैरिफ के मुद्दे को लेकर नाराजगी जताई है। उन्होंने व्हाइट हाउस में एक रेडियो शो और मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि चीन, भारत और ब्राजील जैसे देशों के टैरिफ नीतियों से अमेरिकी अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान हो रहा है। ट्रंप ने कहा- अगर हमें कोर्ट से राहत नहीं मिली तो यह हमारी अर्थव्यवस्था के लिए आपदा साबित होगी।
भारत पर लगाए आरोप
ट्रंप का यह बयान उस वक्त आया जब उन्होंने भारत को दोषी ठहराते हुए कहा कि भारत अमेरिकी आयात पर 100% तक टैरिफ लगा रहा है। ट्रंप का कहना था कि यह एकतरफा व्यापार संबंध है, जिससे भारत को फायदा हो रहा है, जबकि अमेरिका को नुकसान हो रहा है।
डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप लगाया कि भारत अब तक अमेरिकी व्यापार से अनुचित लाभ उठा रहा है। ट्रंप ने स्पष्ट रूप से कहा कि भारत दशकों से अमेरिकी उत्पादों पर 100% तक हाई टैरिफ लगाता आ रहा है। उन्होंने कहा- भारत से हमारे रिश्ते अच्छे हैं, लेकिन यह संबंध एकतरफा रहा है। भारत हमसे बहुत ज्यादा टैरिफ ले रहा था, जो दुनिया में सबसे ज्यादा था।
भारत की टैरिफ नीतियों पर ट्रंप के बयान वाली खबर पर एक नजर
|
ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिकी उत्पादों पर भारत का यह उच्च टैरिफ अमेरिका के व्यापारिक रिश्तों को कमजोर कर रहा है। उनका कहना था कि हम भारत के साथ ज्यादा व्यापार नहीं कर रहे थे, क्योंकि हम उनसे टैरिफ नहीं ले रहे थे।
हार्ले-डेविडसन को लेकर भी रखी अपनी बात
ट्रंप ने भारत के साथ व्यापारिक रिश्तों में समस्या का उदाहरण देते हुए हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिल का उदारण दिया है। उन्होंने कहा, "भारत में मोटरसाइकिल पर 200% टैरिफ था। इसलिए हार्ले-डेविडसन ने भारत में एक नया प्लांट खोला, ताकि उन्हें टैरिफ का भुगतान न करना पड़े।"
जानें क्या है एक्सपर्ट की राय
जानकारों का मानना है कि यदि ट्रंप भारत के खिलाफ टैरिफ युद्ध को आगे बढ़ाते हैं, तो इससे दोनों देशों के बीच व्यापारिक रिश्तों पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। अमेरिका भारत के लिए एक बड़ा निर्यात बाजार है, जबकि भारत अमेरिकी कंपनियों के लिए एक अहम निवेश स्थल है।
अर्थशास्त्रियों के अनुसार, इस टकराव के परिणामस्वरूप रणनीतिक रिश्तों पर भी असर पड़ सकता है। यदि दोनों देशों के बीच व्यापारिक रिश्ते कमजोर होते हैं, तो इसका असर वैश्विक स्तर पर भी देखा जा सकता है।
ये भी पढ़िए...अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लेंगे बड़ा फैसला! दुनियाभर में मची हलचल
ट्रंप की नाराजगी की पुरानी कहानी
यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने भारत के खिलाफ नाराजगी जताई हो। वह पहले भी भारतीय टैरिफ, विशेष रूप से हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिल पर लगे शुल्क को 'अन्यायपूर्ण' बता चुके हैं। ट्रंप का कहना था कि भारत मोटरसाइकिल पर 200% टैरिफ ले रहा था, इससे अमेरिकी कंपनियों के लिए वहां कॉम्पिटिशन करना मुश्किल हो जाता था।
ट्रंप के खिलाफ कोर्ट में सुनवाई जारी
हाल ही में अमेरिकी अपील्स कोर्ट ने ट्रंप प्रशासन के टैरिफ को गैरकानूनी ठहराया था। इसके बाद ट्रंप ने घोषणा की कि वह इस फैसले के खिलाफ कोर्ट जाएंगे और तुरंत सुनवाई की मांग करेंगे। ट्रंप ने कहा- अगर हम कोर्ट में हारते हैं तो हमें टैरिफ वापस करने पड़ सकते हैं, और इससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका लगेगा। ट्रंप का यह भी मानना है कि स्टॉक मार्केट को टैरिफ की जरूरत है और इसकी अनिश्चितता से ही बाजार में गिरावट आती है।
मोदी साफ कर चुके हैं भारत की नीति
इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट रूप से यह कह दिया है कि भारत अपने किसानों और छोटे उद्योगों के हितों से किसी भी हालत में समझौता नहीं करेगा। दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "हमारे किसानों का हित हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। भारत कभी भी किसानों, मछुआरों और डेयरी किसानों के हितों से समझौता नहीं करेगा। मुझे पता है कि इसके लिए भारी कीमत चुकानी पड़ेगी और भारत इसके लिए तैयार है। पीएम मोदी का यह अमेरिकी टैरिफ के खिलाफ देखा जा रहा है।
ट्रंप के आरोप ऐसे समय में आए हैं जब प्रधानमंत्री मोदी ने शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से अलग-अलग मुलाकात की।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧