भारी बर्फबारी के बीच बद्रीनाथ धाम के कपाट खुले, जयकारों के बीच नाचने लगे श्रद्धालु, पहली पूजा और आरती पीएम मोदी के नाम हुई

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
भारी बर्फबारी के बीच बद्रीनाथ धाम के कपाट खुले, जयकारों के बीच नाचने लगे श्रद्धालु, पहली पूजा और आरती पीएम मोदी के नाम हुई

BADRINATH DHAM. भारी बर्फबारी के बीच गुरुवार, 27 अप्रैल की सुबह बद्रीनाथ धाम के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए हैं। इसी के साथ ही उत्तराखंड में चार धाम की यात्रा शुरू हो गई है। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यहां पूरे विधि विधान से पूजा-अर्चना हुई। जबर्दस्त बर्फबारी के बीच श्रद्धालुओं का उत्साह देखने लायक था और कपाट खुलते ही वह झूमने लगे। हर साल की तरह इस साल भी पहली पूजा और आरती देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से हुई। आईटीबीपी के बैंड के अलावा गढ़वाल स्काउट्स ने भी इस मौके पर प्रस्तुति दी। कपाट खुलने से पहले शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद मंदिर पहुंच गए थे। मंदिर को 15 टन से अधिक फूलों से सजाया गया है।




— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 27, 2023



धार्मिक मान्यता



12 महीने भगवान विष्णु जहां विराजमान होते हैं, उस सृष्टि के आठवें बैकुंठ धाम को बद्रीनाथ के नाम से जाना जाता है। मान्यता है कि भगवान विष्णु यहां 6 महीने विश्राम करते हैं और 6 महीने भक्तों को दर्शन देते हैं। वहीं दूसरी मान्यता यह भी है कि साल के 6 महीने मनुष्य भगवान विष्णु की पूजा करते हैं तो बाकी के 6 महीने यहां देवता भगवान विष्णु की पूजा करते हैं जिसमें मुख्य पुजारी खुद देवर्षि नारद होते हैं। 



ये भी पढ़ें...






चार धाम यात्रा का आगाज



बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही उत्तराखंड में चार धाम की यात्रा शुरू हो गई है। इस दिन का चयन टिहरी नरेश करते हैं जो कि एक पुरानी परंपरा रही है। पूर्व धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल बताते हैं कि जिस तारीख से वैशाख शुरू हो वही तिथि से बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले जाते हैं और परंपरा के अनुसार नरेंद्र नगर के टिहरी नरेश की तारीख तय करते हैं। परंपराओं के अनुसार यहां 6 महीने मनुष्य और 6 महीने देवता भगवान विष्णु की आराधना करते हैं।



तैयारियां जोरों पर



बद्रीनाथ धाम के अंदर भी जगह-जगह निर्माण कार्य और तैयारियां जोरों शोरों पर हैं। संत महात्माओं की टोली बद्रीनाथ पहुंच गई है तो श्रद्धालु भी धाम में पहुंच चुके हैं। सड़ें पहले के मुकाबले ज्यादा चौड़ी हो चुकी हैं। गोविंदघाट से रास्ता बद्रीनाथ और सिखों के पवित्र धर्मस्थल हेमकुंड साहिब के लिए अलग होता है। बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन यानी सीमा सड़क संगठन की ओर से पीपीपी की तर्ज पर एक रेस्टोरेंट भी बनाया जा रहा है। अगले 2 दिनों में यह रेस्टोरेंट्स है तैयार हो जाएगा और बद्रीनाथ की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर क्वालिटी का खाना मिलेगा।


The doors of Badrinath Dham opened Darshan of Badrinath Dham started Heavy snowfall in Badrinath Dham First worship in Badrinath Dham in the name of PM Modi Aarti in Badrinath Dham in the name of Modi बद्रीनाथ धाम के कपाट खुले बद्रीनाथ धाम के दर्शन शुरू बद्रीनाथ धाम में भारी बर्फबारी बद्रीनाथ धाम में पहली पूजा पीएम मोदी के नाम मोदी के नाम बद्रीनाथ धाम में आरती