नगालैंड पर शाह का जवाब: संसद में बोले- सेना से पहचानने में गलती हुई; 14 की मौत हुई थी

author-image
एडिट
New Update
नगालैंड पर शाह का जवाब: संसद में बोले- सेना से पहचानने में गलती हुई; 14 की मौत हुई थी

नई दिल्ली. नगालैंड में सुरक्षा बलों की गोलीबारी में 14 (Nagaland Firing) नागरिकों की मौत के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit shah in Nagaland) ने संसद के दोनों सदनों में जवाब पेश किया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया गया है। SIT को एक महीने में जांच पूरी करने का निर्देश दिए हैं। सभी एजेंसियों से यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि भविष्य में विद्रोहियों के खिलाफ अभियान चलाते समय इस तरह की किसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो। उन्होंने कहा कि वाहन में सवार 8 में से 6 लोगों की मौत हो गई। बाद में पता चला कि यह गलत पहचान का मामला है।

शाह ने सेना का बचाव किया

शाह ने सुरक्षा बलों का बचाव करते हुए कहा कि भीड़ को तितर-बितर करने के लिए जवानों को गोली चलानी पड़ी थी। पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने स्थिति को संभालने की कोशिश की है। राज्य के DGP और कमिश्नर ने भी इलाके का दौरा किया है। इलाके में शांति के लिए आवश्यकतानुसार उपाय भी किए जा रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि 'सेना के तीसरे कोर मुख्यालय की ओर से एक बयान जारी किया गया है और इन दुर्भाग्यपूर्ण हादसों को लेकर संवेदना जताई है। सेना इस मामले की उच्चत्तम स्तर पर जांच कर रही है और दोषी पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। मैंने इस घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद राज्यपाल और मुख्यमंत्री से बात की थी।'

आत्मरक्षा के लिए गोली चलाई- शाह

शाह ने कहा कि इस घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय ग्रामीणों ने सेना की इकाई को घेर लिया। ग्रामीणों ने दो वाहनों को आग लगा दी और जवानों पर हमला कर दिया। इस दौरान हमारे एक जवान की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। इस पर आत्मरक्षा और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए जवानों को गोलियां चलानी पड़ीं। इस दौरान गोलीबारी में सात और नागरिकों की जान चली गई और कुछ अन्य घायल हो गए।

4 दिसंबर को हुई थी गोलीबारी

भारत के पूर्वोत्तर राज्य नगालैंड (Nagaland) में 4 दिसंबर की शाम फायरिंग (Firing) हुई। कथित तौर पर सुरक्षाबलों (Security Forces) ने ग्रामीणों को उग्रवादी (Militants) समझकर उन पर गोलियां चला दीं, जिसमें 14 ग्रामीणों की मौत हो गई। जबकि एक सेना का जवान शहीद हो गया। ये सभी ग्रामीण म्यांमार से सटे ओटिंग इलाके (Mon District) के थे। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सुरक्षाबलों की गाड़ियों में आग लगा दी।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

TheSootr नगालैंड Nagaland Firing Amit shah in Nagaland नगालैंड पर शाह amit shah in parliament nagaland ruskus नागालैंड हिंसा