अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ( Navya Naveli Nanda ) ने हाल ही में IIM अहमदाबाद में एडमिशन लिया है। नव्या ने सपने वाकई सच होते हैं नाम से इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। इसमें संस्थान की तस्वीरों के साथ नव्या ने अपने साथियों की साथ फोटो साझा भी की है। सेलिब्रेटीज के बच्चे जहां पढ़ाई के लिए ज्यादातर विदेश का रुख करते हैं, वहीं नव्या नवेली देश के मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट को जॉइन करने से सुर्खियों में छा गई हैं।
नव्या को एडमिशन किस आधार पर मिला
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ( Navya Naveli Nanda ) देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थान IIM अहमदाबाद में एडमिशन मिलने से नव्या नवेली और फैंस की खुशी नहीं समा रही है, वहीं लोगों ने इस एडमिशन पर सवाल भी उठाने शुरू कर दिए हैं। कुछ यूजर्स ने IIM-A की एक प्रोफेसर से सोशल मीडिया के माध्यम से पूछा है कि आखिर अमिताभ की नातिन नव्या को एडमिशन किस आधार पर मिला है। क्या उन्होंने CAT क्लियर किया था, क्या उन्हें 99.9 पर्सेंट मिले?
ये खबर भी पढ़ें...
KBC 16 में कंटेस्टेंट ने अनमैरिड महिलाओं को बताया बोझ, सुनकर भड़के अमिताभ बच्चन
नव्या ने लिखा उनका सपना पूरा हो गया है
26 वर्षीय नव्या नवेली नंदा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर IIM-A की टीचर्स और कुछ दोस्तों के साथ फोटो शेयर की थीं। यह गुड न्यूज शेयर करते हुए नव्या ने लिखा कि पढ़ाई पूरी करने के लिए उन्हें IIM अहमदाबाद में एडमिशन मिल गया है। उन्होंने लिखा कि उनका सपना पूरा हो गया है। बस इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर लोगों के बीच बहस छिड़ गई। बहुत से लोगों को इस बात पर हैरानी भी है कि एक स्टार किड को इतने प्रतिष्ठित संस्थान में एडमिशन मिल गया है।
ये कोर्स कर रही हैं नव्या
नव्या नवेली के संस्थान जॉइन करते ही लोगों के मन में ये सवाल आ रहा है कि आखिर वे कौन सा कोर्स करने के लिए आईआईएम अहमदाबाद गई हैं। नव्या जिस कोर्स के लिए गई हैं, उसका नाम ब्लेंडेड पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (BPGP) है। ये एक दो साल का प्रोग्राम है। नव्या नवेली ने बैचलर्स डिग्री डिजिटल टेक्नोलॉजी एंड यूएक्स डिजाइन में ली है। उनकी ये डिग्री USA की यूनिवर्सिटी फोरडहैम से ली है। बैचलर्स करने से पहले उन्होंने बीपीजीपी प्रोग्राम के लिए एक्सपीरियंस लिया और अब मास्टर्स करने आईआईएम अहमदाबाद को चुना है।