BHOPAL. आम आदमी को एक बार फिर महंगाई का बड़ा झटका लगा है। दरअसल अमूल ने एक बार फिर दूध की कीमतों में बड़ा इजाफा किया है। इस बात की जानकारी गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड ने दी है। उन्होंने बताया कि अमूल ने हर तरह की पाउच वाली दूध की कीमतों में 3 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। दूध की ये नई कीमतें आज 3 फरवरी से ही लागू होंगी। अब अमूल गोल्ड की कीमत 66 रुपए प्रति लीटर, अमूल ताजा की कीमत 54 रुपए प्रति लीटर, अमूल गाय का दूध 56 रुपए प्रति लीटर और अमूल ए2 भैंस के दूध की कीमत अब 70 रुपए प्रति लीटर हो गई है।
अमूल दूध के नए प्राइज
- अमूल ताजा 500 मिली - 27 रुपए प्रति लीटर
कांग्रेस ने बीजेपी की ली चुटकी
अमूल दूध के दाम बढ़ने को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी की चुटकी ली है। उन्होंने बीजेपी के ‘अच्छे दिन’ वाले नारे का जिक्र किया। कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा- अमूल दूध 3 रुपए तक महंगा हो गया। पिछले एक साल में 8 रुपए दाम में इजाफा हुआ हैं। फरवरी 2022 में अमूल गोल्ड की कीमत 58 रुपए प्रति लीटर थी, फरवरी 2023 में अमूल गोल्ड 66 रुपए प्रति लीटर हो गया, अच्छे दिन?’
दूध के दाम 3 रुपए लीटर बढ़ने का आपकी जेब पर क्या असर होगा?
अगर आपके परिवार में हर दिन 2 लीटर दूध लगता है तो अब आपको हर दिन 6 रुपए ज्यादा देने होंगे।
• एक महीने में 180 रुपए ज्यादा
• एक साल में 2,160 रुपए ज्यादा
अमृतकाल है या वसूली काल? ये सवाल आप भी पूछिए।
— Congress (@INCIndia) February 3, 2023
लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि अमूल ने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं, इससे आम आदमी पर असर पड़ेगा। हो सकता है कि मोदी जी और अमित शाह दूध ना पिएं, लेकिन देश के बच्चों का दूध पीना जरूरी है। सरकार का साफ करना चाहिए कि दूध की कीमतें बढ़ाने का मकसद क्या है।