अमूल ने बढ़ाए दूध के दाम, 3 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी, कांग्रेस का ट्वीट- अमृतकाल है या वसूलीकाल, सवाल आप भी पूछिए

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
अमूल ने बढ़ाए दूध के दाम, 3 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी, कांग्रेस का ट्वीट- अमृतकाल है या वसूलीकाल, सवाल आप भी पूछिए

BHOPAL. आम आदमी को एक बार फिर महंगाई का बड़ा झटका लगा है। दरअसल अमूल ने एक बार फिर दूध की कीमतों में बड़ा इजाफा किया है। इस बात की जानकारी गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड ने दी है। उन्होंने बताया कि अमूल ने हर तरह की पाउच वाली दूध की कीमतों में 3 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। दूध की ये नई कीमतें आज 3 फरवरी से ही लागू होंगी। अब अमूल गोल्ड की कीमत 66 रुपए प्रति लीटर, अमूल ताजा की कीमत 54 रुपए प्रति लीटर, अमूल गाय का दूध 56 रुपए प्रति लीटर और अमूल ए2 भैंस के दूध की कीमत अब 70 रुपए प्रति लीटर हो गई है।



publive-image



अमूल दूध के नए प्राइज




  • अमूल ताजा 500 मिली - 27 रुपए प्रति लीटर


  • अमूल ताजा एक लीटर - 54 रुपए प्रति लीटर

  • अमूल ताजा दो लीटर - 108 रुपए प्रति लीटर

  • अमूल ताजा छह लीटर - 324 रुपए प्रति लीटर

  • अमूल ताजा 180 मिली - 10 रुपए प्रति लीटर

  • अमूल गोल्ड 500 मिली - 33 रुपए प्रति लीटर

  • अमूल गोल्ड एक लीटर - 66 रुपए प्रति लीटर

  • अमूल गोल्ड छह लीटर- 396 रुपए प्रति लीटर

  • अमूल गाय का दूध 500 मिली - 28 रुपए प्रति लीटर

  • अमूल गाय का दूध एक लीटर - 56 रुपए प्रति लीटर

  • अमूल ए2 भैंस का दूध 500 मिली - 35 रुपए प्रति लीटर

  • अमूल ए2 भैंस का दूध एक लीटर - 70 रुपए प्रति लीटर

  • अमूल ए2 भैंस का दूध छह लीटर - 420 रुपए प्रति लीटर




  • कांग्रेस ने बीजेपी की ली चुटकी 



    अमूल दूध के दाम बढ़ने को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी की चुटकी ली है। उन्होंने बीजेपी के ‘अच्छे दिन’ वाले नारे का जिक्र किया। कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा- अमूल दूध 3 रुपए तक महंगा हो गया। पिछले एक साल में 8 रुपए दाम में इजाफा हुआ हैं। फरवरी 2022 में अमूल गोल्ड की कीमत 58 रुपए प्रति लीटर थी, फरवरी 2023 में अमूल गोल्ड 66 रुपए प्रति लीटर हो गया, अच्छे दिन?’




    — Congress (@INCIndia) February 3, 2023



    लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि अमूल ने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं, इससे आम आदमी पर असर पड़ेगा। हो सकता है कि मोदी जी और अमित शाह दूध ना पिएं, लेकिन देश के बच्चों का दूध पीना जरूरी है। सरकार का साफ करना चाहिए कि दूध की कीमतें बढ़ाने का मकसद क्या है।


    Amul Milk अमूल दूध Amul Milk Price Hike Amul gave shock to customers Amul increased price of milk by Rs 3 per litre Amul Full Cream Milk Price अमूल ने दिया ग्राहकों को झटका अमूल ने 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए दूध के दाम