25 साल की लड़कियां चार जगह... वाले बयान से बैकफुट पर आए अनिरुद्धाचार्य, मांगनी पड़ी माफी

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के लड़कियों की शादी की उम्र पर दिए गए बयान से भारी विवाद खड़ा हो गया है। माफी मांगने के बावजूद, देश भर में महिलाओं और कानूनी संगठनों का विरोध जारी है।

author-image
Kaushiki
New Update
Aniruddhacharya
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के वृंदावन स्थित गौरी गोपाल आश्रम में एक धार्मिक आयोजन में कथावाचक स्वामी अनिरुद्धाचार्य के एक बयान पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है।

उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि 25 वर्ष की अविवाहित लड़कियों का चरित्र ठीक नहीं होता और उनकी शादी 14 वर्ष की उम्र में ही कर देनी चाहिए, ताकि वे परिवार में अच्छे से घुल-मिल सकें।

इस टिप्पणी के बाद से देशभर में महिलाओं और विभिन्न सामाजिक संगठनों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, जिसके बाद अब अनिरुद्धाचार्य ने अपने बयान के लिए माफी मांगी है।

क्या बोल गए अनिरुद्धाचार्य

Shri Aniruddhacharya Ji Maharaj (सनातनी) (@shrianiruddhaji) / X

अब लड़कियां लाते हैं 25 साल की, 25 साल की लड़कीयां चार जगह मुंह मार चुकी होती हैं, और जब वो 25 साल की होती है तब तक वो पूरी तरह जवान होकर आती है।

जब जवान होकर आएगी तो स्वाभाविक है वो अपनी जवानी कहीं न कहीं तो उसकी जवानी फिसल जाएगी। जैसे कि अभी एक लड़की अपने पति के साथ हनिमून मनाने गई लेकिन वो किसी और के साथ रह चुकी थी। उसके साथ चक्कर था। वो ड्रम वाला केस अभी पूरानी भी नहीं हुई थी...

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

यह विवाद तब गहराया जब उनके बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इस वीडियो में अनिरुद्धाचार्य लड़कियों की शादी की उम्र को लेकर ऐसी बातें कहते दिख रहे हैं, जो मौजूदा कानून और सामाजिक मान्यताओं के बिलकुल उलट हैं।

भारत में लड़कियों की शादी की कानूनी उम्र 18 वर्ष है, ऐसे में 14 वर्ष की उम्र में शादी करने का सुझाव देना अपने आप में एक बड़ा विवाद खड़ा कर रहा है।

कौन हैं अनीरुद्धाचार्य महाराज की पत्‍नी? मीठी मुस्कान, लंबी ब‍िंदी लगाए नजर  आती हैं गुरुमां, जानें उनके बारे में सबकुछ - News18 हिंदी

AI जेनरेटेड वीडियो का दावा

विवाद बढ़ने के बाद, कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने एक नया वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने अपने बयान के लिए माफी मांगी। उन्होंने सफाई दी कि जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से बनाया गया है।

अनिरुद्धाचार्य ने दावा किया कि इस वीडियो में उनके मूल विचारों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि उनका इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था और यदि किसी को उनकी बातों से दुख पहुंचा है तो वे क्षमाप्रार्थी  हैं।

हालांकि, उनकी इस सफाई को कई लोग स्वीकार नहीं कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर यूज़र्स और महिला संगठन लगातार सवाल उठा रहे हैं कि अगर वीडियो AI जेनरेटेड था, तो इतने समय तक इस पर कोई स्पष्टीकरण क्यों नहीं दिया गया और माफी इतनी देरी से क्यों आई। कई लोगों का मानना है कि यह केवल विवाद से बचने का एक तरीका है।

ये खबर भी पढ़ें...नक्सली हिड़मा के गांव तक पहुंचा विकास! सुकमा के पुवर्ती गांव में बेली ब्रिज का निर्माण पूरा

ऐसे समझें पूरा मामला

कौन हैं Aniruddhacharya महाराज? कथा सुनाने की लेते इतनी फीस, जानिए उनकी  पूरी Lifestory - aniruddhacharya ji maharaj ki puri lifestory big boss ka  offer reject kiya-mobile

  • विवादित बयान: कथावाचक स्वामी अनिरुद्धाचार्य ने कथित तौर पर कहा कि 25 साल की अविवाहित लड़कियों का चरित्र ठीक नहीं होता और उनकी शादी 14 साल की उम्र में कर देनी चाहिए।
  • सोशल मीडिया पर बवाल: यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे देशभर में महिलाओं और सामाजिक संगठनों में भारी गुस्सा फैल गया, क्योंकि यह भारत के विवाह कानूनों के खिलाफ है।
  • AI वीडियो का दावा और माफी: विवाद बढ़ने पर, अनिरुद्धाचार्य ने माफी मांगी और दावा किया कि उनका वायरल वीडियो AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) द्वारा बनाया गया है, जिसमें उनके विचारों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया।
  • कानूनी कार्रवाई की मांग: मथुरा बार एसोसिएशन की महिला अधिवक्ताओं और अन्य संगठनों ने इस बयान को संविधान विरोधी बताया और अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
  • विरोध जारी: माफी के बावजूद, महिलाओं और सामाजिक संगठनों का विरोध लगातार जारी है, जो धार्मिक नेताओं की सार्वजनिक बयानों में जवाबदेही पर सवाल उठा रहा है।

कानूनी कार्रवाई की मांग

अनिरुद्धाचार्य के इस बयान से देशभर में 20 से 26 वर्ष की आयु वर्ग की महिलाओं की गरिमा और भावनाएं आहत हुई हैं। इस टिप्पणी की देशभर के नागरिकों के साथ-साथ कानूनी समुदाय ने भी तीखी आलोचना की है। 

  • मथुरा बार एसोसिएशन का विरोध: मथुरा बार एसोसिएशन की महिला अधिवक्ताओं ने इस बयान को संविधान विरोधी, भड़काऊ और यहां तक कि यौनाचार की श्रेणी में आने वाला करार दिया है। उन्होंने एसएसपी से शिकायत की है और कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
  • सामाजिक संगठनों का कड़ा रुख: श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास की प्रदेश अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने इस बयान को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी। श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर केस के मुख्य याचिकाकर्ता पंडित दिनेश फलाहारी ने भी अनिरुद्धाचार्य के बयान की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की अमर्यादित टिप्पणी एक आध्यात्मिक व्यक्ति को शोभा नहीं देती।

नहीं थम रहे विरोध

यह विवाद ऐसे समय में आया है जब देश में महिलाओं के अधिकारों और उनके सम्मान को लेकर लगातार जागरूकता बढ़ाई जा रही है। ऐसे में किसी धार्मिक व्यक्ति द्वारा इस तरह का बयान देना सामाजिक सद्भाव और लैंगिक समानता के सिद्धांतों के खिलाफ माना जा रहा है।

अनिरुद्धाचार्य की माफी सामने आने के बावजूद, महिलाओं और सामाजिक संगठनों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग जोर पकड़ रही है।

इस घटना ने एक बार फिर धार्मिक नेताओं द्वारा सार्वजनिक मंचों पर दिए जाने वाले बयानों की जवाबदेही पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है और यह विवाद कब तक शांत होता है।

ये खबर भी पढ़ें... एमपी के इस जिले में मिला भारत का सबसे गरीब आदमी! सालाना आय जानकर उड़ जाएंगे होश

Guru Aniruddhacharya Ji Maharaj| Aniruddhacharya Ji Maharaj Family|  Aniruddhacharya Wife| News Track Hindi News | Latest Update Hindi Samachar  | Guru Aniruddhacharya Family: मिलिए बिस्कुट वाले अनिरुद्धाचार्य महाराज ...

कौन हैं स्वामी अनिरुद्धाचार्य

स्वामी अनिरुद्धाचार्य भारत के एक जाने-माने आध्यात्मिक गुरु और धार्मिक वक्ता हैं। वे खास तौर पर हिंदू धर्मग्रंथों, खासकर श्रीमद् भागवत पुराण पर दिए गए अपने प्रवचनों के लिए पहचाने जाते हैं। 

उन्होंने वृंदावन में गौरी गोपाल आश्रम की स्थापना की है। यह आश्रम कई तरह के सामाजिक और धर्मार्थ काम करता है। इसमें वृद्धों की देखभाल, जरूरतमंदों को भोजन बांटना और पशु कल्याण जैसे नेक काम शामिल हैं।

उनके सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं। हाल ही में, लड़कियों की शादी की उम्र को लेकर दिए गए उनके विवादित बयान पर काफी चर्चा हुई है।

thesootr links

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬

👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

अनिरुद्धाचार्य का बयान | aniruddhacharya viral video | Aniruddhacharya statement | देश दुनिया न्यूज

वीडियो वायरल सोशल मीडिया अनिरुद्धाचार्य Aniruddhacharya statement अनिरुद्धाचार्य का बयान कथावाचक अनिरुद्धाचार्य aniruddhacharya viral video देश दुनिया न्यूज Aniruddhacharya अनिरुद्धाचार्य महाराज