/sootr/media/media_files/2025/07/26/sukma-puvarti-baily-bridge-bro-construction-completed-the-sootr-2025-07-26-10-16-48.jpg)
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले से एक सकारात्मक खबर सामने आई है। देश के सबसे खतरनाक माने जाने वाले नक्सली इलाकों में शामिल पुवर्ती गांव जो मोस्ट वॉन्टेड नक्सली हिड़मा का गृहगांव है अब सड़क नेटवर्क से जुड़ गया है। सीमा सड़क संगठन (BRO) ने सुरक्षा जोखिमों और मुश्किल भौगोलिक परिस्थितियों को मात देते हुए सिलगेर-पुवर्ती मार्ग पर बेली ब्रिज का निर्माण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।
ये खबर भी पढ़ें... नक्सली लीडर हिड़मा के गांव में शिक्षा की नई रोशनी
दुर्गम इलाकों में पहुंचा विकास
इस पुल के बन जाने से अब सिलगेर-पुवर्ती मार्ग पर बारिश के मौसम में भी सुगम आवागमन संभव हो गया है। यह ब्रिज न सिर्फ एक इंजीनियरिंग उपलब्धि है, बल्कि यह ग्रामीणों के जीवन में एक नई उम्मीद भी लेकर आया है।
ये खबर भी पढ़ें... नक्सली कमांडर हिड़मा के गांव तक पहली बार पहुंची बस
बरसात में अब नहीं रुकेगी जिंदगी
हर साल बारिश के मौसम में पानी भर जाने के कारण ग्रामीणों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट जाया करता था। लेकिन अब यह बेली ब्रिज तिम्मापुरम, टेकलगुड़ा, गोल्लाकोंडा, तुमलपाड़, जब्बागट्टा और पुवर्ती सहित आसपास के कई गांवों को जोड़ता है। इससे करीब 5000 से अधिक ग्रामीणों को राहत मिलेगी। अब बिना किसी जोखिम के सड़क मार्ग से आवागमन संभव होगा।
ग्रामीणों में खुशी की लहर
पुल बनने के बाद क्षेत्र में उत्साह और खुशी का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों से वे इस पुल की प्रतीक्षा कर रहे थे। यह सिर्फ एक पुल नहीं, बल्कि इलाके में शांति और विकास की दिशा में एक ठोस कदम है।
सड़क परियोजना भी जारी
सिर्फ पुल ही नहीं, बल्कि इससे जुड़ी 64 किलोमीटर लंबी सड़क परियोजना पर भी तेज़ी से काम हो रहा है। केंद्र सरकार ने इस परियोजना के लिए 2024-25 में ₹66.74 करोड़ स्वीकृत किए हैं।
एलमागुड़ा से पुवर्ती तक की 51.25 किमी सड़क के लिए ही लगभग ₹53 करोड़ की राशि खर्च की जा रही है। इस परियोजना के पूरे होने पर यह क्षेत्र परिवहन, सुरक्षा, चिकित्सा और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं से बेहतर तरीके से जुड़ जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें... हिड़मा को गौमांस खाने का है शौक... 24 घंटे थ्री लेयर सिक्योरिटी में रहता है
Puvarti Bailey bridge construction Sukma puvarti village
|
सुकमा पुवर्ती गांव पुवर्ती बेली ब्रिज निर्माण
सुरक्षा के बीच निर्माण एक बड़ी उपलब्धि
नक्सल प्रभावित क्षेत्र में काम करना एक बड़ा जोखिम होता है। बावजूद इसके BRO और सुरक्षा बलों ने मिलकर यह असंभव-सा कार्य संभव किया। लगातार सुरक्षा घेरे और स्थानीय सहयोग से निर्माण कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩