अपराजिता विधेयक में कई खामियां, बंगाल के राज्यपाल ने राष्ट्रपति के पास भेजा

कोलकाता में रेप और मर्डर मामले के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा में अपराजिता विधेयक पास कराकर विचार के लिए राज्यपाल के पास भेजा था। इस विधेयक में खामियां बताकर राज्यपाल ने अब राष्ट्रपति को भेजा है...

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने विधानसभा द्वारा पारित अपराजिता विधेयक को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पास विचार के लिए भेज दिया है। राज्यपाल सीवी आनंद बोस को बंगाल के मुख्य सचिव मनोज पंत ने विधेयक की तकनीकी रिपोर्ट सौंपी थी। राज्यपाल ने इस विधेयक को पढ़ने के बाद इसमें खामियां बताते हुए राष्ट्रपति मुर्मू के पास भेज दिया है।

राजभवन ने X पर पोस्ट कर नाराजगी जताई

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राज्य सरकार की तकनीकी रिपोर्ट मिलने के बाद इसे राष्ट्रपति के पास भेजा है। हालांकि, उन्होंने इस अपराजिता विधेयक में गंभीर दोष और खामियां बताईं और राज्य सरकार पर निशाना भी साधा। X पर पोस्ट किए एक बयान में राजभवन ने विधानसभा सचिवालय के नियमों में डिबेट का टेक्स्ट और उसका अनुवाद उपलब्ध कराने में विफलता पर अपनी नाराजी व्यक्त की है। बयान में कहा कि तीखी बहस, आरोप-प्रत्यारोप और राजनीतिक धमकियों के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यपाल द्वारा विधेयक को मंजूरी नहीं देने पर राजभवन के बाहर धरना देने की धमकी भी दी थी। बयान में राज्यपाल ने मुख्यमंत्री के धमकाने वाले रुख पर नाराजी जताकर सरकार को कानूनी और संवैधानिक मर्यादाओं का पालन करने में असफल रहने के लिए फटकार लगाई। 

गर्भकाल…

मोहन यादव सरकार के नौ माह और आपका आंकलन…

कैसी रही सरकार की दशा और दिशा…

आप भी बताएं मोहन कौन सी तान बजाएं…. 

इस लिंक पर क्लिक करके जानें सबकुछ…

https://thesootr.com/state/madhya-pradesh/cm-mohan-yadav-garbhkal-the-sootr-survey-6952867

राज्य सरकार को प्रभावी ढंग से कार्य करना चाहिए

राजभवन के अनुसार राज्यपाल ने जल्दबाजी में पारित विधेयक में खामियों को बताया। राज्यपाल ने सरकार को चेतावनी दी और कहा कि जल्दबाजी में काम न करें और पश्चाताप करें। बोस ने कहा कि लोग ट्रेनी महिला डॉक्टर के लिए न्याय चाहते हैं। बोस ने कहा कि राज्य सरकार को प्रभावी ढंग से कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोग बिल लागू होने का इंतजार नहीं कर सकते। वे न्याय चाहते हैं साथ ही उन्हें मौजूदा कानून में लाकर न्याय मिलना चाहिए। राज्यपाल ने बिल में कमियां बताकर सरकार को बिना सोचे-समझे जवाब देने के बजाय होमवर्क करने की सलाह दी। 

बिना जमानत आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान 

पश्चिम बंगाल सरकार ने विधानसभा में 3 सितंबर को सर्वसम्मति से अपराजिता महिला और बाल विधेयक 2024 पारित किया था। इसमें रेप के दोषियों के लिए मौत की सजा का प्रावधान किया गया है। साथ ही अन्य अपराधियों के लिए बिना जमानत आजीवन कारावास की सजा का भी प्रावधान किया है। इस विधेयक मे महिलाओं के उत्पीड़न और बलात्कार के मामलों में दोषी को कठोरतम सजा दी जाएगी। इसके साथ ही इस विधेयक में पॉक्सो अधिनियम के प्रावधानों को और कड़ा किया है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Aparajita Bill loopholes राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू West Bengal Governor विधेयक में खामियां कोलकाता रेप मर्डर केस अपराजिता विधेयक पश्चिम बंगाल के राज्यपाल Aparajita Bill