अरविंद केजरीवाल ने मोहन भागवत से पूछे ये सवाल तो बीजेपी ने बोला हमला

अरविंद केजरीवाल ने मोहन भागवत को पत्र लिखकर बीजेपी पर भ्रष्टाचार और लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप लगाया, जबकि बीजेपी ने उन्हें झूठे आरोप लगाने के लिए चेतावनी दी।

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
arvind kejriwal letter

arvind kejriwal letter Photograph: (arvind kejriwal letter)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने बीजेपी के भ्रष्टाचार और लोकतंत्र पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। केजरीवाल का आरोप है कि बीजेपी नेता वोट खऱीदने के लिए पैसे बांट रहे हैं और पूर्वांचल और दलित समुदाय के लोगों के नाम काटने की कोशिश कर रहे हैं। इसके जवाब में, दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सचदेवा ने केजरीवाल को चुनौती दी है और उन्हें नए साल पर पांच संकल्प लेने की सलाह दी है। इस विवाद में कई आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है, जिससे दिल्ली की राजनीति में हलचल मच गई है।

पुजारी और ग्रंथियों को हर महीने मिलेंगे 18 हजार रुपए, जानें पूरी डिटेल

केजरीवाल के सवालों से बीजेपी में मचा हड़कंप

अरविंद केजरीवाल ने RSS प्रमुख मोहन भागवत से सवाल किया कि बीजेपी लोकतंत्र को कमजोर क्यों कर रही है? उनके आरोप के बाद दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सचदेवा ने भी जवाबी पत्र लिखा। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सचदेवा ने केजरीवाल को लोकतंत्र और संविधान का विरोधी बताया। उन्होंने केजरीवाल पर महिलाओं के लिए कोई भी पैसा न देने का आरोप भी लगाया है।

AAP नेता ने भी साधा बीजेपी पर निशाना

AAP नेता प्रियंका कक्कड़ ने भाजपा पर मतदाताओं के नाम कटवाने और चुनावी रिश्वत के आरोप लगाए हैं। वे कहती हैं कि भाजपा दिल्ली में पूर्वांचलियों का वोट काटने की कोशिश कर रही है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। इस बार पार्टी ने कई पुराने विधायकों के टिकट काट दिए हैं और नए चेहरों को मौका दिया है।

पूर्व PM मनमोहन का अंतिम संस्कार निगमबोध घाट पर करने से सियासत गरमाई

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

मोहन भागवत RSS चीफ मोहन भागवत अरविंद केजरीवाल वीरेंद्र कुमार सचदेवा हिंदी न्यूज नेशनल हिंदी न्यूज