NEW DELHI. दिल्ली के मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पहली बार जनता के बीच पहुंचे। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर जनता की अदालत लगाकर बीजेपी पर जमकर हमला बोला। साथ ही उन्होंने दिल्ली सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। जनता की अदालत कार्यक्रम में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी भी शामिल हुईं।
केजरीवाल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
जंतर-मंतर पर आयोजित जनता की अदालत को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर भी हमला बोला। केजरीवाल ने कहा कि आरएसएस वाले कहते हैं हम लोग राष्ट्रवादी हैं, देश भक्त है। इस दौरान उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से पांच सवाल पूछे।
पहला सवाल
जिस तरह पीएम मोदी ED और CBI जैसी जांच एजेंसियों का डर दिखाकर दूसरी पार्टी के नेताओं को तोड़ रहे हैं। उनकी सरकार गिराने में लगे हुए हैं। क्या ये देश के लिए सही है? क्या आप (मोहन भागवत) मानते हैं कि यह जनतंत्र के लिए हानिकारक है?
दूसरा सवाल
केजरीवाल ने कहा ने पूछा कि पीएम मोदी ने देशभर में भ्रष्टाचारी नेताओं को बीजेपी में शामिल किया। कुछ दिन पहले जिन नेताओं को पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने सबसे भ्रष्टाचारी बताया था। इसके कुछ दिन बाद ही उन्हें बीजेपी में शामिल कर लिया गया। क्या आपने ऐसी बीजेपी की कल्पना की थी? क्या मोहन भागवत जी ऐसी राजनीति से आप सहमत है।
तीसरा सवाल
अरविंद केजरीवाल ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवन से आगे सवाल किया कि बीजेपी आरएसएस की कोख से ही पैदा हुई है। ऐसे में ये देखना संघ की जिम्मेदारी है कि बीजेपी अपने पथ से भ्रष्ट ना हो। क्या आप आज की बीजेपी के कदमों से सहमत हैं? क्या आपने कभी पीएम मोदी को समझाया कि वह यह न करें। क्या आपने मोदीजी को गलत हरकतें करने से रोका। भागवत जी जवाब दीजिए
चौथा सवाल
जनता की अदालत में केजरीवाल ने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि बीजेपी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की जरूरत नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि संघ बीजेपी की मां समान है। क्या बेटा इतना बड़ा हो गया है कि मां को ही आंखें दिखाने लगे। जिस बेटे को पालपोसकर बड़ा किया। जिस बेटे को पीएम बनाया। आज वह बेटा अपनी मां को आंखें दिखा रहा है। केजरीवाल ने कहा कि नड्डा जी की इस बात से आपके दिल पर क्या गुजरी होगी? आपको दुख नहीं हुआ ? ... केजरीवाल ने आगे कहा कि आरएसएस के हर कार्यकर्ता से पूछना चाहता हूं कि जब जेपी नड्डा ये कहा कि हमें आरएसएस की जरूरत नहीं है, तो क्या कार्यकर्ता को दुख नहीं हुआ।
पांचवां सवाल
आखिरी सवाल पूछते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं मोहन भागवत जी से कहना कि आरएसएस और बीजेपी ने मिलकर कानून बनाया था कि 75 साल का होने पर कोई भी व्यक्ति को रिटायर होगा। आडवाणीजी, मुरली मनोहर जोशी, कलराज जैसे कितने ही लोगों को रिटायर कर दिया गया। अब अमित शाह कह रहे हैं कि ये नियम पीएम मोदी पर लागू नहीं होगा। केजरीवाल ने कहा कि क्या ये नियम प्रधानमंत्री पर लागू नहीं होगा। आज पूरा देश मोहन भागवत जी से यह सवाल पूछना चाहता है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक