/sootr/media/media_files/2025/07/20/manik-ali-story-2025-07-20-11-03-07.jpg)
असम के नलबाड़ी जिले के एक छोटे से गांव में माणिक अली ने अपनी पत्नी से तलाक के बाद 40 लीटर दूध से नहाकर अपनी आजादी का जश्न मनाया। उनका यह अनोखा तरीका सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आईं।
माणिक अली पहले अपनी पत्नी को हर हाल में मनाने की कोशिश करते रहे। उनकी एक छोटी सी बेटी भी है, जिसके भले के लिए उन्होंने वैवाहिक जीवन टिकाने का पूरा प्रयास किया। आइए यहां जानते हैं पूरा मामला...
क्या है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी पत्नी दो बार अपने प्रेमी के साथ भाग चुकी थीं, फिर भी माणिक अली ने रिश्ता बचाने की कोशिश जारी रखी। आखिरकार, जब उनके सब्र का बांध टूट गया तो तलाक का फैसला लिया।
माणिक अली ने तलाक के कागज मिलते ही अपने गांव के बाहर सार्वजनिक रूप से 40 लीटर दूध से नहाते हुए वीडियो रिकॉर्ड करवाया। वीडियो में माणिक सफेद बनियान और नीली जीन्स पहने हैं और बोल रहे हैं, "आज से मैं आजाद हूं!"
तलाक के बाद युवक ने मनाया जश्न, समझें पूरा मामला...
|
वायरल वीडियो ने मचाई धूम
बता दें कि, तलाक के बाद जश्न का यह अनोखा वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर होते ही वायरल हो गया। तीन मिलियन से अधिक व्यूज और हजारों कमेंट्स आने लगे। कुछ ने माणिक के फैसले को साहसिक बताया, जबकि अन्य ने दूध बर्बाद करने पर आपत्ति जताई।
ये खबर भी पढ़ें... राजा हत्याकांड से दहशत, पति ने की तलाक की मांग, वकील ने किया चौंकाने वाला खुलासा
समाज में चर्चा और तुलना
माणिक अली का तलाक के बाद जश्न सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना। हालांकि, कुछ लोगों ने इस अनोखे सेलिब्रेशन को सराहा, तो वहीं अन्य ने दूध के नुकसान पर नाराजगी जताई। यह घटना भारत जैसे समाज में तलाक और व्यक्तिगत आजादी पर उभरते हुए नए नजरिए को दिखाती है।
मानव मन की झलक
यह घटना हमें यह सोचने पर मजबूर करती है कि तलाक को लेकर समाज में परंपरागत दृष्टिकोण अब धीरे-धीरे बदल रहे हैं। जहां कुछ लोग तलाक को दर्द और शर्म के रूप में देखते हैं, वहीं कुछ इसे एक नई शुरुआत मानते हैं। माणिक अली का तलाक के बाद जश्न यही संदेश देता है कि हर व्यक्ति को अपनी जिंदगी को अपने तरीके से जीने का अधिकार है।
ये खबर भी पढ़ें... 17 साल से अलग रह रहे दंपती का तलाक मंजूर, कोर्ट ने कहा-जबरन साथ रखना भी प्रताड़ना
FAQ
thesootr links
FAQ
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬
👩👦👨👩👧👧
Social Media | Instagram | happiness of divorce | marriage divorce