असम पुलिस को पसंद नहीं तोंदू और शराबी पुलिस वाले, रिकॉर्ड कराया जाएगा BMI, केवल मेडिकल कंडीशन वालों को छूट, बाकी सब होंगे बाहर

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
असम पुलिस को पसंद नहीं तोंदू और शराबी पुलिस वाले, रिकॉर्ड कराया जाएगा BMI, केवल मेडिकल कंडीशन वालों को छूट, बाकी सब होंगे बाहर

Dispur. आमतौर पर पुलिस का नाम सुनते ही किसी फिल्मी हीरो जैसा अक्स उभरकर सामने आता है, लेकिन लंबे सर्विस पीरियड के दौरान 70 फीसदी से ज्यादा पुलिस वाले हैवीवेट हो जाते हैं, शरीर में चर्बी जमा हो जाती है तो तोंद इतनी निकल आती है कि वे सीधे खड़े होकर अपने पैर भी नहीं देख पाते। इस समस्या से निपटने असम पुलिस ने नया फरमान निकाला है। जिसके तहत पुलिस कर्मियों को 3 माह का अल्टिमेटम दिया गया है कि वे अपने शरीर को वर्जिश कर इतना फिट कर लें कि उनका बॉडी मास इंडेक्स तय मानक के अनुसार हो जाए, वरना उन्हें हमेशा के लिए घर बैठा दिया जाएगा। हालांकि उन्हे इसके लिए पहले वीआरएस लेने की पेशकश की जाएगी। 



केवल बीमारी से ग्रसित पुलिस कर्मियों को छूट




असम पुलिस के इस फरमान से केवल उन पुलिस कर्मियों को छूट मिलेगी जो हाइपोथायराइडिज्म जैसी असल स्वास्थ्य समस्या से पीड़ित हैं। इसके अलावा हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज से पीड़ित पुलिस कर्मियों को भी अपना फिटनेस सुधारना पड़ेगा। वहीं जिन पुलिस कर्मियों को दिल की बीमारी है उनके साथ भी कोई मुरव्वत नहीं की जाएगी। ऐसे में हाइपोथायराइड की शिकायत वाले पुलिस कर्मियों को छोड़कर बाकी सभी वीआरएस लेने का मन बना रहे हैं। उनका कहना है कि आखिर इस उम्र में वर्जिश और व्यायाम उनके बस की बात नहीं है। 




  • यह भी पढ़ें 


  • देश में हो सकती है 9 महीने की मैटरनिटी लीव, नीति आयोग ने दी ये अहम सलाह, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह?



  • वीआरएस लेने वालों को मिलेगा पूरा वेतन




    असम पुलिस ने पुलिस कर्मियों को वीआरएस देने की प्रक्रिया एक पखवाड़े पहले से शुरू कर दी है। खास बात यह है कि ऐसे पुलिस कर्मियों को पूरा वेतन मिलता रहेगा। वहीं सेवानिवृत्ति के बाद खाली पदों पर 300 नई भर्तियां की जाएंगी। दरअसल असम पुलिस अपने पुलिस बल को तंदुरुस्त और फिट रखना चाहती है। इसलिए शुरूआती चरण में पुलिस कर्मियों को 3 माह का समय दिया गया है। 



    शराबी पुलिस कर्मियों पर भी गिरेगी गाज




    इस फरमान के तहत शराब का सेवन करने के आदी पुलिस कर्मियों को भी रडार पर लिया जा चुका है। असम पुलिस ने करीब 7 सौ पुलिस कर्मियों की सूची तैयार की है जो शराब पीने के आदी हैं या काफी ज्यादा मोटे हैं। इन पुलिसकर्मियों में से जो ड्यूटी करने के काबिल नहीं पाए जाएंगे तो उन्हें ऑब्जर्वेशन के बाद वीआरएस की पेशकश की जाएगी। 



    यह होता है बॉडी मास इंडेक्स




    बॉडी मास इंडेक्स यह बताता है कि किसी व्यक्ति के शरीर का वजन उसकी हाइट मतलब कि ऊंचाई के अनुसार ठीक है या नहीं। एक प्रकार से इसे शरीर की लंबाई और वजन का अनुपात कह सकते हैं। एक सामान्य शरीर की बीएमआई 22.1 से ज्यादा नहीं होना चाहिए। 




     


    BMI tension to Assam Police Assam police order fat and drunkards not allowed असम पुलिस को BMI टेंशन असम पुलिस का फरमान मोटे और शराबी नॉट अलाउ