गुजरात की जेल में अतीक अहमद के उड़े होश, 1700 जवान चला रहे जेलों का तलाशी अभियान, स्मार्ट फोन बरामद होने की खबर

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
गुजरात की जेल में अतीक अहमद के उड़े होश, 1700 जवान चला रहे जेलों का तलाशी अभियान, स्मार्ट फोन बरामद होने की खबर

Gandhinagar. यूपी के बाहुबली अतीक अहमद के सितारे गर्दिश में चल रहे हैं। उसका आधा परिवार फरार चल रहा है, साबरमति जेल में वह खुदको सुरक्षित महसूस कर रहा था, कि गुजरात पुलिस ने उसकी नींद उड़ा दी है। दरअसल शुक्रवार को गुजरात पुलिस ने जेलों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। इस अभियान में पुलिस के 17 सौ जवान शामिल हैं। जेल में अचानक हुए इस अभियान से बाहुबली अतीक अहमद के भी पसीने छूट गए। बता दें कि गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने गांधीनगर में पुलिस अधिकारियों के साथ एक हाईलेवल मीटिंग की है। वे खुद जेलों में चलाए जा रहे सर्चिंग ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए हैं। 



गुजरात में चलाए जा रहे इस तगड़े ऑपरेशन को उमेश पाल हत्याकांड से जोड़कर देखा जा रहा है। बता दें कि हत्याकांड में अतीक अहमद का हाथ बताया जा रहा है। ऐसे में गुजरात पुलिस सर्चिंग ऑपरेशन चलाकर यह तस्दीक करना चाहती है कि जेलों से कोई अवैध गतिविधियां तो संचालित नहीं हो रहीं। 



बता दें कि साल 2005 में प्रयागराज में तत्कालीन बीएसपी विधायक राजू पाल की हत्या कर दी गई थी। इसमें अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ समेत 18 लोग आरोपी थे। जिसके बाद मामले की मुख्य गवाह उमेश पाल की भी बीते माह हत्या कर दी गई। जिसके बाद से यूपी पुलिस अतीक अहमद के बेटों समेत उसके शूटर्स को ढूंढने दिन रात एक कर रही है। उधर साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद उत्तरप्रदेश नहीं जाना चाहता। उसके परिवार का कहना है कि यूपी में उसकी जान को खतरा है। अतीक इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगा चुका है कि उसे यूपी न भेजा जाए। 




  • यह भी पढ़ें 


  • उज्जैन जेल में हुए जीपीएफ घोटाले में मास्टरमाइंड बाबू रिपुदमन रघुवंशी बनारस से गिरफ्तार, 15 करोड़ से ज्यादा के गबन का आरोप



  • जेल में बरामद हुए मोबाइल



    सूत्र बताते हैं कि गुजरात पुलिस ने जेल में चलाए सर्च ऑपरेशन में जेलों से कई मोबाइल बरामद किए हैं। बता दें कि गुजरात के गृहमंत्री ने इसी हफ्ते साबरमती जेल का औचक दौरा किया था। इस जेल में अतीक अहमद समेत अनेक हाईप्रोफाइल कैदी रखे गए हैं। जेल में 2008 के अहमदाबाद ब्लास्ट के दोषी भी सजा काट रहे हैं। 



    रात भर चला सर्च ऑपरेशन



    न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक गुजरात की जेलों में रात भर तलाशी अभियान चलाया गया है। यह अभियान वडोदरा, अहमदाबाद, सूरत, राजकोट समेत उपजेलों में भी चलाया गया। दल के साथ स्निफर डॉग्स भी थे। साथ ही कार्रवाई की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई गई है। बताया जा रहा है कि जेल की बैरकों से कई स्मार्टफोन बरामद किए गए है। अब देखना यह होगा कि इस कार्रवाई के बाद गुजरात पुलिस का अगला एक्शन क्या होता है। 


    Jail search operation Gujarat Police launched the campaign Home Minister is monitoring जेलों का तलाशी अभियान गुजरात पुलिस ने छेड़ा अभियान गृह मंत्री कर रहे मॉनीटरिंग