अतीक गैंग ने बिल्डर से की थी 80 लाख की वसूली, इसी फंड से हुई थी उमेश पाल मर्डर की प्लानिंग

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
अतीक गैंग ने बिल्डर से की थी 80 लाख की वसूली, इसी फंड से हुई थी उमेश पाल मर्डर की प्लानिंग

Prayagraj. प्रयागराज के कुख्यात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद उनके स्याह कारनामे भी एक के बाद एक उजागर हो रहे हैं। अब अतीक के बेटे असद का एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह प्रयागराज के बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम को धमकाता नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि अतीक गैंग ने मोहम्मद मुस्लिम नाम के बिल्डर को 5 करोड़ रुपए की अड़ी दी थी। उससे मिले 80 लाख रुपयों से ही उमेश पाल की हत्या की प्लानिंग की गई थी। सूत्रों की मानें तो जेल में बैठा अतीक फोन पर लोगों को धमकियां देता था और फिर उसका बेटा असद गैंग के बाकी सदस्यों के साथ उन धमकियों की दम पर वसूली करता था। बताया जाता है कि बेटे असद की गैंग में अच्छी खासी रसूख थी, सभी 20 साल के असद को छोटे सांसद कहकर बुलाते थे। 



जेल से दी थी धमकी



इस मामले में यह खुलासा हुआ है कि साल 2023 की शुरूआत में ही अतीक अहमद ने साबरमती जेल में बैठे-बैठे बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम को फोन से धमकाया था। यह फोन 5 करोड़ की वसूली के लिए किया गया था। इसके बाद ही 9 जनवरी को बेटे असद ने बिल्डर को फोन किया। बिल्डर ने फोन नहीं उठाया तो असद ने उसे धमकी भरा मैसेज भेजा था। जिससे डरकर बिल्डर ने पैसों का इंतजाम किया और 80 लाख रुपए असद को दिए थे। 




  • यह भी पढ़ें 


  • बालाघाट में 3 महीने रहा था अतीक-अशरफ हत्याकांड का आरोपी लवलेश तिवारी, रेत की रॉयल्टी वसूलने का करता था काम



  • इस मामले से जुड़े एक और ऑडियो में सुनाई दे रहा है कि किस तरह अतीक अहमद फोन पर बिल्डर से कहता है कि मेरा कोई बेटा डॉक्टर नहीं बनेगा, वकील नहीं बनेगा और सिर्फ हिसाब होना है इंशाल्लाह मैं बहुत जल्द हिसाब शुरू कर दूंगा। इसके बाद बिल्डर ने जो रकम असद को दी थी, उसी से उमेश पाल की हत्या की साजिश रची गई थी। बताया यह भी जा रहा है कि अतीक अहमद, अशरफ और बेटे असद की मौत के बाद प्रयागराज के कई व्यापारी चैन की सांस ले रहे हैं। बताया यह भी जा रहा है कि अतीक गैंग ने खास तौर पर मुसलमान व्यापारियों का खूब खून चूसा था। 



    असद का भी ऑडियो हुआ है वायरल



    बता दें कि पुलिस को मिले एक ऑडियो में असद अहमद द्वारा बिल्डर को धमकाने का ऑडियो मिला है। यह ऑडियो उस वक्त का है जब असद अहमद बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम के घर गया था और वहां उसे वह नहीं मिला था। ऑडियो में सुनाई दे रहा है कि असद कहता है कि इतने देर से तुम्हारे घर पर खड़े हैं, तूने दरवाजा तक नहीं खोला, असद बातचीत में बिल्डर को उसके घर का हाल बताते हुए धमका रहा है। एक दूसरे ऑडियो में असद बिल्डर को पेशी के दौरान अपने भाई उमर से मिलने कहता है। बिल्डर कचहरी में मुलाकात करने से कतराता है तो असद फिर उसे धमकाता है कि ठीक है, वह कहावत है ना कि खरबूजे को देखकर खरबूजा रंग बदलता है। वहीं असद द्वारा बिल्डर को किया गया टैक्स्ट मैसेज भी सामने आया है जिसमें लिखा था कि ‘बहुत ज्यादा गलत कर रहे हो, परसों तक चाहिए कोई भी कीमत पर, कुछ भी रखा हो तो कल तक चाहिए। जरूरत है, बहुत जरूरत है। 


    Asad involved in every crime Audio of recovery of Atiq gang बिल्डर को दी थी धमकियां असद हर गुनाह में शरीक अतीक गैंग की वसूली का ऑडियो threatened the builder