EPFO 3.0 : केंद्र सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के नियमों में बदलाव करने की तैयारी कर ली है। इन बदलावों में ज्यादा पेंशन चाहने वाले कर्मचारी अपने वास्तविक वेतन के आधार पर पेंशन फंड में ज्यादा रुपए जोड़ पाएंगे। इस तरह के बदलावों की बहुत समय से मांग की जा रही है। सरकार के इन बदलावों को EPFO 3.0 कहा जा रहा है इसमें सभी सुविधाओं को तकनीक आधारित और आसान बनाने पर जोर दिया जाएगा।
रिटायरमेंट के समय ज्यादा पेंशन
केंद्र सरकार जल्द ही कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) में कई अहम सुधार करने जा रही है। ये जानकारी श्रम मंत्रालय के अधिकारियों के हवाले से सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट में बताया कि इन सुधारों को लेकर लंबे समय से विचार चल रहा है। सुधारों का मुख्य मकसद रिटायरमेंट के समय ज्यादा पेंशन देना है।
3 से 4 हजार रुपए महीना मिलती है पेंशन
ईपीएस में पेंशन फंड में अंशदान करने वाले ज्यादातर प्राइवेट कर्मचारियों को अभी 3 हजार से 4 हजार रुपए महीना पेंशन मिलती है। EPFO 3.0 में कर्मचारी अपने वेतन से जितना चाहे फंड पेंशन के लिए जमा करा पाएंगे। इससे उन्हें रिटायरमेंट पर ज्यादा पेंशन का लाभ मिलेगा।
यूनिवर्सल पेंशन देने में मिलेगी मदद
मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि इस योजना में जहां कर्मचारियों को ज्यादा पेंशन मिलेगी, वहीं सरकार को यूनिवर्सल पेंशन देने में सहायता मिलेगी। इसके साथ ही अनौपचारिक क्षेत्र के श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा देने के लक्ष्यों को हासिल करने में भी मदद मिलेगी। ऐसे कर्मचारी अक्सर रिटायरमेंट के लिए पर्याप्त फंड जमा नहीं कर पाते हैं।
ATM की तरह कार्ड से निकाल पाएंगे PF
EPFO 3.0 को लेकर सीएनबीसी की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ज्यादा पेंशन के लिए 12 फीसदी की सीमा को समाप्त किए जाएगा। इसके अलावा पीएफ में जमा आपके रुपए को निकालना आसान बनाया जाएगए। इसके लिए श्रम मंत्रालय एक पीएफ विड्रॉल कार्ड जारी करने की योजना बना रहा है। यह एटीएम जैसा कार्ड होगा, जिससे चुटकियों में पीएफ फंड से रकम निकल आएगी।
जून 2025 की डेडलाइन तय
EPFO 3.0 में बदलाव के लिए मंत्रालय ने जून 2025 की डेडलाइन तय की है। खासतौर पर आईटी और विड्रॉल से जुड़े सिस्टम को सुधारा जाएगा। रिटायरमेंट फंड मैनेजर के आईटी सिस्टम को वर्ल्ड क्लास बनाएंगे। इसके अलावा विड्रॉल लिमिट को बढ़ाया जाएगा। अंशधारक अपने फंड की 50% रकम विड्रॉल कार्ड से कभी भी निकाल पाएंगे। यह उतना ही आसान होगा कि जैसे किसी बैंक खाते से एटीएम के माध्यम से पैसा निकालना होता है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक