NEW DELHI. अयोध्या गैंगरेप के मामले में योगी सरकार ने बुलडोजर कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी और समाजवादी पार्टी के नेता मोईद खान की प्रॉपर्टी पर बुलडोजर चलाया है। बच्ची से हुई हैवानियत के आरोपी के खिलाफ सरकार की इस कार्रवाई समाजवादी पार्टी ने सवाल उठाए है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मामले में डीएनए टेस्ट कराने की मांग की है, जिस पर पूर्व सीएम मायावती ने हैरानी जताते हुए सीएम योगी की बुलडोजर कार्रवाई को सही बताया है।
डीएनए टेस्ट कराने की मांग
मामले सपा अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा कि जिन पर भी आरोप लगा है, उनका डीएनए टेस्ट होना चाहिए और इंसाफ किया जाना चाहिए। अखिलेश ने कहा कि इस केस में सिर्फ सियासत नहीं होनी चाहिए, जो दोषी हैं उन्हें कानून के हिसाब से सजा दी जाए। अगर डीएनए टेस्ट में आरोप झूठे साबित हों तो आरोपियों को बख्शा न जाए, क्योंकि यही असली न्याय है।
कुकृत्य के मामले में जिन पर भी आरोप लगा है उनका DNA TEST कराकर इंसाफ़ का रास्ता निकाला जाए न कि केवल आरोप लगाकर सियासत की जाए। जो भी दोषी हो उसे क़ानून के हिसाब से पूरी सज़ा दी जाए, लेकिन अगर DNA TEST के बाद आरोप झूठे साबित हों तो सरकार के संलिप्त अधिकारियों को भी न बख्शा जाए।…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 3, 2024
मायावती ने किया बुलडोजर एक्शन का समर्थन
इसको लेकर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने पूछ दिया कि सपा सरकार में ऐसे कितने डीएनए टेस्ट हुए हैं। अखिलेश यादव के बयान पर मायावती ने पलटवार करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि यूपी सरकार द्वारा अयोध्या गैंगरेप केस में आरोपी के विरुद्ध की जा रही सख्त कार्रवाई उचित है, लेकिन सपा द्वारा यह कहना कि आरोपी का DNA टेस्ट होना चाहिए, इसे क्या समझा जाए। जबकि सपा को यह भी बताना चाहिए कि उनकी सरकार में ऐसे आरोपियों के खिलाफ कितने DNA टेस्ट हुए हैं।
मायावती ने कहा कि यूपी में अपराध नियंत्रण व कानून-व्यवस्था में भी खासकर महिला सुरक्षा व उत्पीड़न आदि को लेकर बढ़ती चिन्ताओं के बीच अयोध्या व लखनऊ आदि की घटनाएं अति-दुखद व चिन्तित करने वाली। सरकार इनके निवारण के लिए जाति-बिरादरी एवं राजनीति से ऊपर उठकर सख़्त कदम उठाए तो बेहतर।
घटना शर्मनाक, राजनीति नहीं होना चाहिए
आरोपी को फैजाबाद से सपा सांसद अवधेश प्रसाद का करीबी माना जाता है। मामले में आरोपी के खिलाफ बुलडोजर चलाए जाने के बाद सांसद अवेधश प्रसाद ने सीएम योगी की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं और पूछा है कि आखिर सीएम योगी की मुस्लिम और यादवों से क्या दुश्मनी है? अवधेश प्रसाद ने कहा है कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी है, बीजेपी को ऐसी वीभत्स, शर्मनाक घटना पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।
सपा सांसद ने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ समाजवादी पार्टी पूरी तरह से खड़ी है और हम मांग करते हैं कि DNA टेस्ट भी होना चाहिए और पीड़ित परिवार की सहायता सरकार को करनी चाहिए। ये राजनीतिक मुद्दा नहीं है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक