NEW DELHI. अयोध्या में बच्ची से गैंगरेप के मामले में योगी सरकार की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। अब मामले में आरोपी समाजवादी पार्टी के नेता मोईद खान की प्रॉपर्टी पर बुलडोजर चला है। प्रशासन ने आरोपी मोईद खान की बेकरी पर बुलडोजर से चलाया है। इससे पहले खाद्य सुरक्षा विभाग ने सपा नेता की बेकरी सील करने साथ ही बेकरी का लाइसेंस रद्द कर दिया गया था। मामले में पुलिस ने आरोपी मोईद खान और उसके साथी राजू खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इससे पहले कोर्ट में उसके बयान दर्ज हुए हैं।
4 और प्रॉपर्टी पर भी चलेगा बुलडोजर
प्रशासन का बुलडोजर सपा नेता की दूसरी बिल्डिंग पर पहुंचा, लेकिन बिल्डिंग में पंजाव नेशनल बैंक होने के कारण बिल्डिंग पर बुलडोजर नहीं चला। प्रशासन ने बैंक को एक हफ्ते में खाली करने का नोटिस दिया है। अब मोईद खान की 4 और प्रॉपर्टी पर भी बुलडोजर चलेगा। इसमें सपा नेता का घर भी शामिल है। प्रशासन ने सपा नेता की 1 करोड़ की जमीन को भी चिह्नित किया है। अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव सतेंद्र सिंह ने कहा कि बेकरी तालाब की जमीन पर बनी थी। जांच के बाद कार्रवाई की गई है। आरोपी की अवैध संपत्तियों की जांच की जा रही है।
पीड़ित परिजन को धमकाने को लेकर भी एफआईआर
मामले में पीड़ित परिजन को धमकाने के आरोप में भी एफआईआर दर्ज कराई गई है। आरोप है सपा के नेता नाबालिग रेप पीड़िता से सुलह नहीं करने पर धमकी देने के लिए अस्पताल गए थे। कोतवाली में दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि सपा नेता और नगर पंचायत भदरसा के चेयरमैन मोहम्मद राशिद, सपा नेता जय सिंह राणा और एक अन्य ने रात में अस्पताल जाकर धमकी दी। मामले में सुलह कर लेने की धमकी दी। फिलहाल पीड़ित बच्ची जिला महिला अस्पताल भर्ती है।
सपा सांसद अवधेश प्रसाद का करीबी है मोईद खान
बता दें कि मोईद खान भदरसा से सपा का नगर अध्यक्ष है। वह सपा सांसद अवधेश प्रसाद का करीबी भी है। मोईद की भदरसा में कई प्रॉपर्टी हैं। मेन रोड पर उसकी बेकरी शॉप है। उसके एक मकान में बैंक भी संचालित हो रहा है। जिस चौकी पर पीड़ित लड़की की मां शिकायत करने पहुंची थी। वह मोईद खान के घर में ही चल रही थी।
भावुक हुए मंत्री संजय निषाद
इधर, यूपी सरकार के मंत्री संजय निषाद शनिवार को अयोध्या पहुंचे। उन्होंने अस्पताल पहुंचकर पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की। वहां बाहर निकलने के बाद वह मीडिया के सामने फूट-फूटकर रो पड़े। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अखिलेश का PDA झूठा साबित हो रहा। लगता है कि इन अपराधियों के सहारे इनकी जीत हुई। अपराधी को बचा रहे हैं। अब तक उन्होंने इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया है और न ही आरोपी नेता को पार्टी से निकाला है। उन्होंने कहा कि मैंने पीड़िता के लिए सदन में आवाज उठाई। जब तक आरोपी को फांसी पर नहीं लटकवाते देता, तब तक पीड़िता के लिए लड़ाई लड़ेंगे। यह कहते हुए फूट-फूटकर रोने लगे।
सीएम योगी ने की बच्ची की मां से मुलाकात
सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस मुद्दे को विधानसभा में उठाने के बाद पीड़ित परिजन के साथ मुलाकात भी की थी। शुक्रवार को सीएम आवास में सीएम योगी ने बच्ची की मां से मुलाकात की थी। घटनाक्रम और बच्ची की हालत के बारे में जाना। इसके बाद मामले में पूरा कलंदर थाना प्रभारी रतन शर्मा और चौकी इंचार्ज भदरसा अखिलेश गुप्ता को सस्पेंड कर दिया गया।
मामले में पुलिस ने गैंगरेप के मामले में FIR दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गैंगरेप और पॉक्सो की धारा लगाई गई है। 2 और सपा नेताओं समेत 3 पर FIR दर्ज की।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक