AYODHYA. राम मंदिर पूरा होने के पहले अयोध्या का मेक ओवर हो रहा है। जैसे- जैसे राम मंदिर पूरा होने की तारीख करीब आ रही है अयोध्या के हर कोने में निर्माण कार्य होते देखे जा सकते हैं। यह काम मंदिर पूरा होने पर आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए हो रहा है ताकि उन्हें सुंदर और स्वच्छ अयोध्या देखने को मिले।
जानकारी के अनुसार राम मंदिर जाने वाली 12 किलोमीटर लंबी मुख्य रोड के दोनों तरफ पड़ने वाले घरों, दुकानों और दफ्तरों का मेकओवर किया जा रहा है। यह कार्य अगले साल की शुरुआत से पहले पूरा कर लिया जाएगा।
राम मंदिर बनने के बाद यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे, इसे देखते हुए एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड को रीवैंप किया जा रहा है। इतना ही नहीं लंबे समय तक अयोध्या में रहने के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए 1407 एकड़ में एक ग्रीन फील्ड टाउनशिप का निर्माण भी हो रहा है। यह टाउनशिप उन लोगों के लिए भी है जो अयोध्या में अपना दूसरा घर बनाना चाहते हैं।
अयोध्या को नया लुक देने के लिए राज्य और देश की 37 एजेंसियां काम कर रही हैं। इस काम के लिए 31,622 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इन एजेंसियों को उच्चतम स्तर से कहा गया है कि अयोध्या आने वालों को अभूतपूर्व अनुभव होना चाहिए। 264 बड़े प्रोजेक्ट्स को नवंबर 2024 से पहले पूरा करने के लिए एक डैशबोर्ड तैयार किया गया है, जिससे कामों की गति को लगातार मॉनीटर किया जा रहा है। जब यह काम पूरे हो जाएंगे तो अयोध्या पूरी तरह नए लुक में दिखेगी।
लोगों नहीं कर रहे है शिकायत:
शहर भर में चल रहे कंसट्रक्शन और लोगों को परेशानी के बावजूद लोग इसकी शिकायत नहीं कर रहे हैं। शहर में अनेक जगहों पर सड़कें खुदी पड़ी हैं, सीवेज लाइनें बिछाई जा रही हैं। चारों तरफ धूल उड़ रही है, लोगों को उनके घरों तक पहुंचने में भी काफी परेशानी हो रही है, लेकिन लोग इसकी शिकायत नहीं कर रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार ने उन्हें कंपनसेशन दिया है और जो तोड़-फोड़ हुई है उसे सरकार ही ठीक कराकर देगी। इससे उनकी प्रॉपर्टी के दाम कई गुना बढ़ जाएंगे।
सड़कें खुद गई हैं लेकिन लोग इसलिए खुश हैं, क्योंकि ड्रेनेज सिस्टम की बुरी हालत होने से होने अयोध्या में गंदा पानी भरा रहता था। अब अंडरग्राउंड ड्रेनेज बनाया जा रहा है। मुख्य सड़कों पर जिन बिल्डिंगों को ठीक कर मेकओवार किया जा रहा है उनमें भविष्य में होने वाले काम को एक तय गाइडलाइन के तहत ही किया जा सकेगा। लुक खराब करने वाला मनमाना काम करने की इजाजत नहीं होगी।
मंदिर को ले जाने वाली मुख्य सड़क के दोनों तरफ सभी बिल्डिंगों को नागर शैली में बनाया जाएगा। खास बात यह है कि राम मंदिर का निर्माण भी इसी शैली में हो रहा है।