अयोध्या के श्रीराम एयरपोर्ट का नाम बदलकर महर्षि वाल्मीकि किया, 30 दिसंबर को मोदी करेंगे एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
अयोध्या के श्रीराम एयरपोर्ट का नाम बदलकर महर्षि वाल्मीकि किया, 30 दिसंबर को मोदी करेंगे एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन

AYODHYA. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से 23 दिन पहले यानी 30 दिसंबर को मोदी अयोध्या आ रहे हैं। उनके दौरे से पहले अयोध्या के एयरपोर्ट का नाम बदला गया है। श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्‌डा अब महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या धाम के नाम से जाना जाएगा। इससे पहले 27 दिसंबर को अयोध्या के रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या धाम किया गया था। 30 दिसंबर को मोदी एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन कर रोड शो करेंगे। इससे पहले मंदिर ट्रस्ट रामलला की बन रही 3 मूर्तियों में से एक का चयन कर लेगा। 29 दिसंबर को मूर्ति का चयन हो जाएगा। रामलला की इसी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी।

84 कोस में शराब की दुकानें बंद होंगी

आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि जल्द रामनगर की 84 कोस की परिधि में शराब बैन होगी। सभी दुकानें भी हटाई जाएंगी। CM शु्क्रवार को अयोध्या में रहेंगे। वे पहले रामकथा पार्क पहुंचेंगे। फिर हनुमानगढ़ी में पूजा, श्रीराम जन्मभूमि में पूजा करेंगे।

योगी का अयोध्या दौरा स्थगित, शुक्रवार को जाएंगे

गुरुवार को CM योगी अयोध्या जाने वाले थे। हालांकि, खराब मौसम की वजह से योगी का अयोध्या दौरा स्थगित हो गया। अब योगी शुक्रवार को अयोध्या जाएंगे। मौसम की बात करें तो अयोध्या में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा। अब शुक्रवार को योगी राम मंदिर को देखेंगे। इसके बाद जिन योजनाओं का इनॉगरेशन होना है, वहां जाएंगे। फिर सर्किट हाऊस में समीक्षा बैठक करेंगे। फिर लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

30 साल बनेगा अयोध्या में ब्लू जोन

प्रधानमंत्री के अयोध्या दौरे को लेकर अयोध्या में मंदिरों, होटलों और रेलवे स्टेशन की चैकिंग हो रही है। सभी कार्यक्रम स्थलों को सुरक्षा एजेंसियों ने अपने कब्जे में ले लिया है। अयोध्या में आने-जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों की भी सतर्कता से चेकिंग हो रही है। श्रीराम जन्मभूमि परिसर के चारों ओर समेत अयोध्या के आसपास के जिलों में ब्लू जोन साल 1990 और 92 के राम मंदिर आंदोलन के दौरान एक्टिव हुआ था। अब ब्लू जोन एक बार फिर एक्टिव कर दिया गया है। यह जोन गोंडा, बस्ती, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर और बाराबंकी जिलों को मिलाकर बनाया गया है। एक्सपर्ट के मुताबिक, ब्लू जोन में आसपास के जिलों में भी सिक्योरिटी बढ़ा दी जाती है और हर एक्टिविटी पर नजर रखी जाती है।

Shri Ram Airport of Ayodhya Ayodhya Airport named after Maharishi Valmiki Modi will come to Ayodhya on December 30 Modi will inaugurate the airport and station अयोध्या के श्रीराम एयरपोर्ट अयोध्या एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि रखा 30 दिसंबर को मोदी आएंगे अयोध्या मोदी करेंगे एयरपोर्ट और स्टेशन का उद्घाटन