/sootr/media/media_files/wxUxVzBJVbCIrTT23RXE.jpg)
केंद्र की मोदी सरकार ने आयुष्मान भारत पीएम जनआरोग्य योजना में अब 70 साल से ऊपर के सभी लोगों को 5 लाख तक मुफ्त इलाज की मंजूरी दे दी है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि अब 70 साल से ऊपर के लोग आयुष्मान भारत पीएम जनआरोग्य योजना में शामिल किए जाएंगे। मोदी कैबिनेट ने इस फैसले को मंजूरी दे दी है।
6 करोड़ सीनियर सिटीजन होंगे लाभांवित
केंद्र सरकार ने बुधवार, 11 सितंबर को बड़ा ऐलान कर दिया है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि अब 70 साल से ऊपर के सभी लोग आयुष्मान भारत पीएम जनआरोग्य योजना में शामिल होंगे। नरेंद्र मोदी कैबिनेट ने इस फैसले को मंजूरी दे दी है। लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने अपने जारी घोषणापत्र में इस बात का जिक्र किया था। सरकार के अनुसार इस योजना में 6 करोड़ सीनियर सिटीजन को 5 लाख तक का इलाज मुफ्त मिल सकेगा।
ऐसे बनवाएं आयुष्मान कार्ड
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना यानी आयुष्मान कार्ड बनवाने या पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अपने पास के सूचीबद्ध अस्पताल या आयुष्मान मित्र पर जा सकते हैं। इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अपने पहचान दस्तावेज, जैसे आपका आधार कार्ड, देने होंगे। इसके लिए वरिष्ठ नागरिक आयुष्मान भारत योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक भारतीय मूल निवासा नागरिक होना चाहिए। इस योजना का लाभ सभी 70 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को मिलेगा। राज्य के सभी आय वर्ग और समुदाय के वरिष्ठ नागरिक इस योजना के लिए पात्र होंगे।
खबर अपडेट हो रही है...
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक