/sootr/media/media_files/PC7uAgUhPJsRle0CjdkH.jpg)
अंबिकापुर की वाणी गोयल आखिरी बार रायपुर के बेबीलोन होटल के सीसीटीवी फुटेज में आरोपी विशाल गर्ग के साथ दिखाई दी थी। जांच में पता चला कि वाणी की हत्या के बाद विशाल दो बार फिर होटल में गया था। वाणी की मौत की तस्दीक करने के लिए विशाल ने ऐसा किया। उसे डर था कि वाणी बच गई तो वह पकड़ा जा सकता है। हालांकि बाद में उसने WRS कॉलोनी के पास ट्रेन से कटकर खुद की भी जान दे दी।
दोनों के अंतिम संस्कार हो गए
पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद दोनों के शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया था। वाणी के शव का अंतिम संस्कार अंबिकापुर में किया गया। वहीं विशाल के शव को लेकर परिजन पहले गृहग्राम प्रतापपुर गए और फिर वाराणसी में दाह संस्कार किया।
एक तरफा प्यार में हत्या की आशंका
पुलिस का कहना है कि आरोपी विशाल गर्ग लंबे समय से वाणी के पीछे पड़ा हुआ था। आरोपी उससे शादी करना चाहता था, लेकिन वाणी ने शादी से मना कर दिया था। हत्या का कारण यही हो सकता है। आरोपी विशाल ने पहले वाणी का गला दबाया, फिर चाकू से कई वार किए।
वाणी के देखने दोबारा पहुंचा होटल
6 जुलाई को शाम करीब 5 बजे विशाल होटल से बाहर निकला और रायपुर में ही अपने दीदी-जीजा के घर चला गया। आशंका है कि घर पहुंचने पर वाणी की मौत कन्फर्म करने के लिए वह फिर कपड़े बदलकर घर से निकला। इसके बाद शाम करीब 6 बजे फिर होटल पहुंचा।
ये खबर भी पढ़ें...
पीएम आवास योजना की पहली किस्त मिलते ही लापता हुईं 11 महिलाएं, जानें क्या है मामला
बिना बताए दीदी के घर पहुंचा
- विशाल 5 जुलाई को शिवानंद नगर में रहने वाली अपनी दीदी-जीजा के घर बिना बताए सुबह पहुंचा।
- जब बहन ने अचानक घर के बारे में पूछा तो उसने जरूरी काम होना बताया और वहां रूका रहा।
- 6 जुलाई को सुबह 11 बजे विशाल घर से निकला और लगभग 12 बजे होटल के बाहर पहुंचा।
- विशाल गर्लफेंड वाणी गोयल के आने का इंतजार कर रहा था जो दोपहर लगभग 1:30 बजे आई।
- वाणी ने ऑनलाइन पेमेंट किया, रूम बुक करवाया, और ब्वॉयफ्रेंड के साथ कमरे में चली गई।
- शाम 4 बजे के लगभग विशाल होटल से अकेले बाहर निकला, दीदी के घर गया और कपड़े बदले।
- थोड़ी देर बार विशाल होटल आया और वहां कमरे में गया और 10 मिनट बाद बाहर निकल गया।
- 20 मिनट बाद वाणी को देखने के लिए फिर होटल पहुंचा और लगभग 6 बजे वहां से निकल गया।
- इसके बाद होटल के कमरे में वाणी की और विशाल की डेड बॉडी उरकुरा रेलवे ट्रैक पर मिली।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें