/sootr/media/post_banners/d4d942ce4e035bc24d3b20e625f708abda40c819876ac6de67daf0342d9c253c.jpeg)
New Delhi. उत्तर प्रदेश का वह बाहुबली नेता जिसका नाम ही कभी विवादों की जमानत हुआ करता था। आज उसे उत्तरप्रदेश पुलिस का खौफ इतना सता रहा है कि सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाकर उसने केवल यही इल्तिजा की है कि उसे यूपी न भेजा जाए। दलील दी है कि उसकी जान और सुरक्षा को खतरा है। फिलहाल अतीक अहमद गुजरात की अहमदाबाद जेल में बंद है।
अतीक अहमद की ओर से अधिवक्ता हनीफ खान ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है। जिसमें बाहुबली अतीक अहमद को अहमदाबाद जेल से यूपी की जेल में भेजे जाने के प्रस्ताव का विरोध किया गया है। याचिका में दलील दी गई है कि यूपी सरकार के कुछ मंत्रियों के बयानों से ऐसा लग रहा है कि याचिकाकर्ता का फर्जी एनकाउंटर किया जा सकता है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने माफिया और आरोपियों को मिट्टी में मिला देने की बात कही है।
गाड़ी पलटने का भी दिया था बयान
उधर उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने गाड़ी पलटने की आशंका जताई थी। जिसके बाद याचिका में कहा गया है कि अतीक अहमद को उत्तरप्रदेश लाया भी जाए तो केंद्रीय बलों की सुरक्षा में लाया जाए या फिर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मामले की ट्रायल कर ली जाए। यह भी दलील दी गई है कि अगर पुलिस कस्टडी में ही रखकर पूछताछ करनी है तो गुजरात में ही कोर्ट परिसर के आसपास गुजरात पुलिस की निगरानी में ये सब कर लिया जाए।
- यह भी पढ़ें
घर पर चल चुका है बुलडोजर
असल में अतीक अहमद के वकील ने विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह अधिवक्ता उमेश पाल के मर्डर की जांच के लिए अतीक अहमद को यूपी जेल में ट्रांसफर किए जाने के प्रस्ताव का विरोध किया है। राजू पाल हत्याकांड का आरोप अतीक अहमद पर लगा था। मामले के मुख्य गवाह की हत्या के मामले में भी उत्तरप्रदेश पुलिस को अतीक से पूछताछ करनी है। इस हत्याकांड के बाद अतीक अहमद के करीबियों के घर पर बुलडोजर भी चलाया जा चुका है।
बता दें कि शुक्रवार को दिन दहाड़े प्रयागराज में राजू पाल की हत्या के प्रमुख गवाह उमेश पाल को गोलियों से भून दिया गया था। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस हमले में अधिवक्ता उमेश पाल के गनर की भी मौत हो गई थी।
विकास दुबे की पलटी थी गाड़ी
बता दें कि पुलिस दल पर अंधाधुंध फायरिंग के आरोपी विकास दुबे को उज्जैन से यूपी ले जाते वक्त गाड़ी पलट गई थी। जिसमें विकास दुबे की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद बाहुबली मुख्तार अंसारी ने पंजाब से यूपी भेजे जाने के खिलाफ कई अपीलें की थीं। वहीं अब अतीक अहमद को भी एनकाउंटर का डर सता रहा है।