बाहुबली अतीक अहमद को फिर लाया जा रहा प्रयागराज, खौफ में फिर बोला बाहुबली- एनकाउंटर करना चाहते हैं

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
बाहुबली अतीक अहमद को फिर लाया जा रहा प्रयागराज, खौफ में फिर बोला बाहुबली- एनकाउंटर करना चाहते हैं

Ahmedabad. करीब एक पखवाड़े पहले साबरमती की जेल से प्रयागराज की अदालत तक के अतीक अहमद के सफर के दूसरे चरण की शुरूआत मंगलवार को हो चुकी है। अतीक अहमद को एक बार फिर प्रयागराज की जिला कोर्ट लाया जा रहा है। दरअसल उमेश पाल हत्याकांड में भी अतीक अहमद मुख्य आरोपी है। इससे पहले उसे उमेश पाल के अपहरण के मामले में सजा सुनाई गई थी। इस बार भी अतीक अहमद को लाने ले जाने सारी व्यवस्था वही रखी गई है जो कि पिछले बार थी। दूसरी ओर इस बार भी अतीक ने एनकाउंटर के खौफ का वही पुराना रोना रोया है। अतीक अहमद को मीडिया के कैमरों के सामने यह कहते सुना गया कि ये मुझे मारना चाहते हैं। 



सवा 12 सौ किमी के सफर पर डॉन



अतीक अहमद को इस मर्तबा भी काफी सुरक्षा के साथ प्रयागराज लाया जा रहा है। अतीक अहमद की पुलिस वैन में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। बायोमैट्रिक लॉक वाली इस पुलिस वैन में अतीक के साथ बैठने वाले पुलिसकर्मियों को बॉडी वॉर्न कैमरे पहनाए गए हैं। सभी जवान बुलेटप्रूफ जैकेट्स पहनकर पूरी तरह से मुस्तैद रहेंगे। 




  • यह भी पढ़ें 


  • बांधवगढ़ में बाघ ने किया जंगली हाथी के बच्चे का शिकार, गश्त दल को मिला हाथी का शव, पास ही टहलता मिला बाघ



  • टीम भी वही की वही



    बता दें कि इस बार भी अतीक अहमद को पुलिस की वही टीम ला रही है जो कि 16 दिन पहले इस काम में तैनात थी। अतीक को राजस्थान के उदयपुर, मध्यप्रदेश के शिवपुरी से यूपी के झांसी और प्रयागराज के रूट से ले जाया जाएगा। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक और 30 कॉन्स्टेबल शामिल हैं। इसके अलावा एक वाहन के साथ दो बंदी रक्षक वाहन भेजे गए हैं। 



    उमेश पाल हत्याकांड में होनी है पेशी



    बता दें कि पिछले बार अतीक अहमद को उमेश पाल के अपहरण के मामले में सजा सुनाने के लिए अदालत लाया गया था, वहीं इस बार उसे उमेश पाल मर्डर केस में यूपी पुलिस वारंट बी लेकर साबरमती जेल पहुंची थी। जहां घंटों की कागजी प्रक्रिया के बाद अतीक अहमद को जेल से बाहर निकाला गया। बता दें कि किसी भी जेल बंद व्यक्ति को जब आरोपी बनाकर कोर्ट में पेश करना हो तो आरोपी को कोर्ट लाना ही पड़ता है। वहीं इस बार पुलिस अतीक अहमद की रिमांड भी अदालत से मांग सकती है। 



    उमेश का परिवार मांग रहा है न्याय



    उधर प्रयागराज में आतंक का पर्याय रहे अतीक अहमद के एनकाउंटर की मांग उमेश पाल के परिजन कई मर्तबा कर चुके हैं। उनका कहना है कि जैसा उसने किया है उसके साथ भी वही किया जाना चाहिए। बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस अब तक 2 एनकाउंटर कर चुकी है। आरोप है कि अतीक अहमद उसके भाई अशरफ और उसके बेटों ने मिलकर जेल से ही उमेश को रास्ते से हटाने की साजिश रची थी। 




     


    Bahubali Atiq Ahmed being brought again to Prayagraj wants to have an encounter - Atiq बाहुबली अतीक अहमद फिर लाया जा रहा प्रयागराज एनकाउंटर करना चाहते हैं-अतीक