दो साल के B.Ed कोर्स पर तो लग गई रोक, अब ये स्पेशल कोर्स करने पर ही बन सकेंगे टीचर, जानिए पूरी डिटेल

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
दो साल के B.Ed कोर्स पर तो लग गई रोक, अब ये स्पेशल कोर्स करने पर ही बन सकेंगे टीचर, जानिए पूरी डिटेल

BHOPAL. आरसीआई (भारतीय पुनर्वास परिषद) ने बड़ा फैसला लिया है। आरसीआई ने देश में 2 साल के स्पेशल बीएड कोर्स को बंद कर दिया है। अब इस कोर्स को मान्यता नहीं मिलेगी। यानी अगले शैक्षणिक सत्र 2024-2025 से सिर्फ चार साल के स्पेशल बीएड कोर्स को ही मान्यता मिलेगी। आरसीआई ने इस संबंध में नोटिस जारी कर दिया है। जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू होने की वजह से 2 साल के स्पेशल बीएड कोर्स को बंद करने का फैसला लिया गया है।

पूरे देश में 2 साल का B.Ed कोर्स बंद

बता दें, पूरे देश में लगभग 900 से ज्यादा संस्थान / विश्वविद्यालय ऐसे हैं, जहां यह कोर्स कराया जा रहा है। हालांकि 2024-25 से पूरे देश में 2 साल के स्पेशल बीएड कोर्स को बंद करने का फैसला किया गया है। आरसीआई अब चार साल के स्पेशल बीएड कोर्स को ही मान्यता देगा। RCI ने इसको लेकर एक नोटिस जारी किया है। इसमें कहा गया है कि एनसीटीई ने एनईपी-2020 के तहत इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम में चार साल बीएड का प्रावधान रखा है। अब RCI ने भी चार साल के बीएड कोर्स को ही संचालित करने का फैसला किया है।

ये खबर भी पढ़िए...

MP ने ओढ़ी ओस की चादर, राजस्थान-मप्र में ओले गिरने का अलर्ट, 20 राज्यों में कोहरे से गिरी विजिबिलिटी,मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

स्पेशल बीएड कोर्स के बारे में जानिए

स्पेशल बीएड कोर्स में दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जाती है। दिव्यांग बच्चों की स्पेशल तरह की जरूरतों को ध्यान में रखकर ही इस कोर्स में ट्रेनिंग दिया जाता है। स्पेशल बीएड कोर्स में सुनने, बोलने और अक्षमता, दृष्टि बाधित, मानसिक विकलांगता आदि दिव्यांगों के लिए सिलेबस का संचालन किया जाता है।


क्या है स्पेशल बीएड कोर्स चार साल बीएड कोर्स को मान्यता दो साल का स्पेशल बीएड कोर्स बंद आरसीआई का बड़ा फैसला आरसीआई भारतीय पुनर्वास परिषद बीएड कोर्स what is Special B.Ed Course recognition of 4year B.Ed course two year special B.Ed course closed big decision of RCI RCI Rehabilitation Council of India B.Ed course