Ashok और Goldiee समेत 14 कंपनियों के मसालों की बिक्री पर लगी रोक, 23 प्रोडक्ट के सैंपल जांच में फेल
गोल्डी-अशोक समेत 14 कंपनियों के मसाले खाने योग्य नहीं है। इन कंपनियों के कुल 23 मसालों के सैंपल जांच में फेल हो गए हैं। इसके बाद FSDA ने इन मसालों की बिक्री में रोक लगा दी है।
गोल्डी, अशोक, भोला समेत 14 कंपनियों के मसाले खाने लायक नहीं है। इन कंपनियों के कुल 23 मसालों के सैंपल जांच में फेल हो गए हैं। उत्तर प्रदेश खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ( FSDA ) ने इनकी बिक्री पर भी रोक लगा दिए है।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ( FSDA ) की टीम ने मई 2024 में कानपुर में मसालों की कंपनियों पर छापा मारा था। एफएसडीए 14 कंपनियों के कुल 35 प्रोडक्ट के सैंपल आगरा में जांच के लिए भेजे थे। इनमें से 23 की रिपोर्ट सामने आई है।
जानें क्या आया रिपोर्ट में...
सूत्रों के मुताबिक, सामने आए रिपोर्ट में इन 23 प्रोटक्ट के नमूनों में कीड़े, दूषित पदार्थ ( पेस्टिसाइड्स ) और कीटनाशक ( इंसेक्टिसाइड ) की मात्रा अधिक मिली है।
इन 14 कंपनियों के प्रोडक्ट में हानिकारक पदार्थ पाए गए हैं। इनके नाम आप नीचे दी गई सूची में देखें...
कंपनी का नाम
प्रोडक्ट
शुभम गोल्डी मसाले, दादानगर
सांभर मसाला, चाट मसाला और गरम मसाला
अशोक मार्केटिंग कंपनी, भवानीपुर मंधना, दादानगर
धनिया पाउडर, गरम मसाला और मटर पनीर मसाला
भोला फूट प्रोडेक्ट्स, रूमा इंडस्ट्रियल एरिया
बिरयानी मसाला, सब्जी मसाला, मीट मसाला
गौरव इंटरप्राइजेज, बिनगवां
हल्दी पाउडर
गोविंद गृह उद्योग, पनकी
गरम मसाला
पद्मा प्रोडक्ट, टीपी नगर
गरम मसाला, सब्जी मसाले
मंगलम इंटरप्राइजेज, चकेरी
मिर्चा पाउडर
विनीस मसाला, चमनगंज
चिकन मटन, कोरमा मसाला
मोहम्मद ओसामा, बेकनगंज
भुना जीरा पाउडर
अरावली मसाले प्राइवेट लिमिटेड, चौबेपुर
हल्दी पाउडर
स्पाइस फूड एलएलपी, मंधना
मिर्चा पाउडर
हर्ष ट्रेडिंग, पनकी
सब्जी मसाला
श्री साहिब जी गृह उद्योग, पनकी
गरम मसाला
रौनियार इंटरप्राइजेज, यशोदा नगर
गरम मसाला, सब्जी मसाले
कंपनियों के मालिकों को भेजे गए नोटिस
FSDA को जिन कंपनियों के मसालों के सैंपल फेल मिले हैं। उनके मालिकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। जवाब संतोषजनक न होने पर सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इसके साथ ही सभी पर जुर्माना तय किया जाएगा।