Ashok और Goldiee समेत 14 कंपनियों के मसालों की बिक्री पर लगी रोक, 23 प्रोडक्ट के सैंपल जांच में फेल

गोल्डी-अशोक समेत 14 कंपनियों के मसाले खाने योग्य नहीं है। इन कंपनियों के कुल 23 मसालों के सैंपल जांच में फेल हो गए हैं। इसके बाद FSDA ने इन मसालों की बिक्री में रोक लगा दी है।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
Ashok और Goldiee
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गोल्डी, अशोक, भोला समेत 14 कंपनियों के मसाले खाने लायक नहीं है। इन कंपनियों के कुल 23 मसालों के सैंपल जांच में फेल हो गए हैं। उत्तर प्रदेश खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ( FSDA ) ने इनकी बिक्री पर भी रोक लगा दिए है।

ये खबर भी पढ़िए...MP Weather Update : मध्य प्रदेश में जारी रहेगा भारी बारिश का दौर , सीएम यादव ने की सतर्क रहने की अपील

35 में से 23 की रिपोर्ट आई सामने

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ( FSDA ) की टीम ने मई 2024 में कानपुर में मसालों की कंपनियों पर छापा मारा था। एफएसडीए 14 कंपनियों के कुल 35 प्रोडक्ट के सैंपल आगरा में जांच के लिए भेजे थे। इनमें से 23 की रिपोर्ट सामने आई है।

जानें क्या आया रिपोर्ट में...

सूत्रों के मुताबिक, सामने आए रिपोर्ट में इन 23 प्रोटक्ट के नमूनों में कीड़े, दूषित पदार्थ ( पेस्टिसाइड्स ) और कीटनाशक ( इंसेक्टिसाइड ) की मात्रा अधिक मिली है।

ये खबर भी पढ़िए...महामंडलेश्वर प्रेमानंद का बड़ा बयान, कहा हिंदू महिलाएं फिगर मेंटेन करना छोड़ें, पैदा करें चार-चार बच्चे

देखें कंपनियों के नाम और अनसेफ प्रोडक्ट

इन 14 कंपनियों के प्रोडक्ट में हानिकारक पदार्थ पाए गए हैं। इनके नाम आप नीचे दी गई सूची में देखें...

कंपनी का नामप्रोडक्ट
शुभम गोल्डी मसाले, दादानगरसांभर मसाला, चाट मसाला और गरम मसाला
अशोक मार्केटिंग कंपनी, भवानीपुर मंधना, दादानगरधनिया पाउडर, गरम मसाला और मटर पनीर मसाला
भोला फूट प्रोडेक्ट्स, रूमा इंडस्ट्रियल एरियाबिरयानी मसाला, सब्जी मसाला, मीट मसाला
गौरव इंटरप्राइजेज, बिनगवांहल्दी पाउडर
गोविंद गृह उद्योग, पनकीगरम मसाला
पद्मा प्रोडक्ट, टीपी नगरगरम मसाला, सब्जी मसाले
मंगलम इंटरप्राइजेज, चकेरीमिर्चा पाउडर
विनीस मसाला, चमनगंजचिकन मटन, कोरमा मसाला
मोहम्मद ओसामा, बेकनगंजभुना जीरा पाउडर
अरावली मसाले प्राइवेट लिमिटेड, चौबेपुरहल्दी पाउडर
स्पाइस फूड एलएलपी, मंधनामिर्चा पाउडर
हर्ष ट्रेडिंग, पनकीसब्जी मसाला
श्री साहिब जी गृह उद्योग, पनकीगरम मसाला
रौनियार इंटरप्राइजेज, यशोदा नगरगरम मसाला, सब्जी मसाले

कंपनियों के मालिकों को भेजे गए नोटिस

FSDA  को जिन कंपनियों के मसालों के सैंपल फेल मिले हैं। उनके मालिकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। जवाब संतोषजनक न होने पर सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इसके साथ ही सभी पर जुर्माना तय किया जाएगा।

thesootr links

  द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें 

मसालों में मिलावट big breaking news भारतीय मसालों में हानिकारक पदार्थ breaking news
Advertisment