/sootr/media/media_files/2025/01/22/dTtdfB4Qh4WtTloQl0IE.jpg)
अब ग्राहकों को बैंक के नाम पर फ्रॉड कॉल्स से परेशानी नहीं होगी। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इस समस्या पर काबू पाने के लिए खास पहल की है। दरअसल, RBI ने बैंकों और वित्तीय संस्थानों के लिए दो विशेष नंबर सीरीज जारी की हैं। ये नंबर सीरीज केवल ग्राहकों से लेनदेन और मार्केटिंग कॉल्स करने के लिए इस्तेमाल की जाएंगी। इससे ग्राहकों को असली और नकली कॉल्स की पहचान करना आसान होगा। यह कदम वित्तीय धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों को रोकने और ग्राहकों को सुरक्षित रखने के लिए उठाया गया है।
अब मोबाइल पर दिखेगा हर कॉलर का नाम, स्पैम कॉल पर भी लगेगी रोक
लेनदेन कॉल्स के लिए 1600 नंबर सीरीज
RBI ने बैंकों को निर्देश दिया है कि वे लेनदेन संबंधी कॉल्स के लिए केवल 1600 से शुरू होने वाले नंबरों का इस्तेमाल करें। यदि किसी ग्राहक के पास 1600 से अलग कोई नंबर से कॉल आती है, तो उसे फर्जी समझा जा सकता है। इस पहल से ऐसे स्कैम कॉल्स पर रोक लगेगी, जहां ठग खुद को बैंक प्रतिनिधि बताकर धोखाधड़ी करते हैं।
इंदौर पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट से बचाया, आरोपी से बोले एडिश्नल DCP-छोड़ेंगे नहीं
मार्केटिंग कॉल्स के लिए 140 नंबर सीरीज
मार्केटिंग कॉल्स और SMS के लिए RBI ने 140 नंबर सीरीज तय की है। पर्सनल लोन, क्रेडिट कार्ड, या बीमा जैसी सेवाओं के लिए आने वाली कॉल्स 140 से शुरू होंगी। यदि कॉल 140 से शुरू नहीं होती, तो इसे फर्जी माना जा सकता है।
साइबर क्राइम : इस कॉल कोड के नंबर से रहें सावधान! टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने किया अलर्ट
ग्राहकों को होगा फायदा
RBI की इस पहल से ग्राहक आसानी से यह पहचान सकेंगे कि कॉल बैंक की ओर से की गई है या फर्जी है। यह कदम न केवल वित्तीय धोखाधड़ी को कम करेगा, बल्कि ग्राहकों को मानसिक शांति भी देगा।
यह भी पढ़ें- उज्जैन में फर्जी कॉल सेंटरों का भंडाफोड़, 130 युवक-युवती हिरासत में
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक