/sootr/media/media_files/2026/01/23/bank-strike-4-days-holiday-alert-2026-2026-01-23-15-21-48.jpg)
अगर आपको बैंक का कोई जरूरी काम है, तो तुरंत निपटा लें। आज बैंक जाकर अपना सारा पेंडिंग काम पूरा कर लीजिए। कल से बैंकों में लगातार 4 दिन की छुट्टी रहेगी। बैंक कर्मचारी शनिवार की छुट्टी की मांग पर हड़ताल करेंगे।
फिलहाल दूसरे और चौथे शनिवार को ही छुट्टी मिलती है। यूनियन चाहती है कि हर शनिवार को बैंक बंद रहें। इस मांग के चलते देशभर के बैंक बंद रहने वाले हैं। ऑनलाइन काम तो होंगे, लेकिन ब्रांच के काम रुक जाएंगे।
कैश जमा करने या चेक लगाने के लिए आज ही जाएं। खाते की समस्याओं को आज ही बैंक जाकर सही करवाएं। कल से होने वाली इस लंबी छुट्टी (bank employee) का ध्यान रखें। देरी न करें और अपना कीमती समय आज ही बचाएं।
इतने दिन बंद रहेंगे बैंक
24 तारीख को शनिवार के चलते रहेगी छुट्टी।
25 तारीख को रविवार है।
26 तारीख को गणतंत्र दिवस (26 January) के अवसर पर छुट्टी रहेगी।
27 तारीख को सभी बैंक कर्मचारी हड़ताल (Strike) करेंगे
क्या है यूनियन की मांगे
बैंक कर्मचारियों ने अपनी एक नई मांग सामने रखी है। अभी उन्हें हफ्ते के 6 दिन काम करना पड़ता है। कर्मचारी शनिवार को भी ऑफिस (Bank Holidays update) जाकर अपनी ड्यूटी पूरी करते हैं। अब वे चाहते हैं कि हफ्ते में केवल 5 दिन काम हो। उनकी मांग है कि शनिवार को बैंक में छुट्टी मिले। महीने के हर शनिवार को बैंक पूरी तरह बंद रहना चाहिए।
LIC, RBI में 5 दिवसीय वर्क कल्चर
बैंक यूनियनों ने 5 दिन काम की मांग की है। उनका कहना है कि RBI में भी ऐसा नियम है। LIC जैसी संस्थाओं में भी हफ्ते में 5 दिन काम होता है। इन जगहों पर सोमवार से शुक्रवार तक ही काम चलता है। मार्च 2024 में सैलरी रिवीजन पर एक समझौता हुआ था। तब IBA ने इस मांग पर अपनी सहमति जताई थी।
हालांकि अभी तक इसे लेकर कोई नोटिफिकेशन नहीं आई है। इस प्रस्ताव को अब वित्त मंत्रालय के पास भेजा गया है। इसे लागू करने के लिए सरकार की मंजूरी जरूरी है। साथ ही इस पर RBI की सहमति भी अनिवार्य है। बैंक कर्मचारी काफी समय से इस फैसले का इंतजार कर रहे। इससे बैंक कामकाज के घंटों में भी बदलाव हो सकता है।
ये भी पढ़ें...
क्या आप बनना चाहते हैं ग्लोबल लीडर, World Bank Internship में करें अप्लाई
UCO Bank Job: सरकारी बैंक में ऑफिसर बनने का मौका, ऐसे करें आवेदन
MP Apex Bank Vacancy, 2 हजार पदों पर भर्ती, जानें क्वालिफिकेशन
राजस्थान में शनिवार को होगी बसों की हड़ताल, जानें क्या है ऑपरेटरों के मांग
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us