Banks Will Open On Sunday
BHOPAL. अगर आप सोच रहे हैं कि 31 मार्च, रविवार को बैंक बंद रहेंगे, तो इस बार ऐसा बिल्कुल भी नहीं होगा। 31 मार्च को रविवार की छुट्टी होने के बाद भी बैंक लोगों के लिए खुले रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है। 31 मार्च को वित्तीय वर्ष की क्लोजिंग होती है, इसलिए बैंक खुले रखने का फैसला लिया गया है।
RBI के नोटिस में क्या लिखा ?
RBI के नोटिफिकेशन में लिखा है कि बैंकों को सलाह दी जाती है कि वे सरकारी बिजनेस से संबंधित अपनी सभी ब्रांच को 31 मार्च 2024, रविवार के दिन खुला रखेंगे। इसके अलावा सभी एजेंसी बैंक भी जनता के लिए भी खुले रहेंगे, ताकि FY24 में रिसीप्ट्स और पैमेंट से संबंधित सभी सरकारी लेनदेन का हिसाब रखा जा सके। ये नोटिफिकेशन RBI चीफ जनरल मैनेजर सुनील TS नायर ने जारी किया है।
31 मार्च को सैटल होते हैं सारे ट्रांजेक्शन
हर साल 31 मार्च का दिन वित्तीय वर्ष का आखिरी दिन होता है। इस दिन सरकार से जुड़े सभी ट्रांजेक्शन, आदर्श स्थिति में सैटल हो जाने चाहिए। इस वजह से नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर (NEFT) और रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) सिस्टम के जरिए होने वाले ट्रांजेक्शन 31 मार्च को रात 12 बजे तक जारी रहते हैं।
ये खबर भी पढ़िए..
होली पर दीपावली जैसी तेजी : सोना चढ़ा, चांदी चमकी
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने भी रद्द की छुट्टियां
वित्तीय वर्ष खत्म होने की वजह से इनकम टैक्स विभाग ने अपने सभी ऑफिस की लॉन्ग वीकेंड छुट्टियां रद्द कर दी हैं। विभाग ने एक सर्कुलर जारी करके टैक्स से जुड़े कामों को पूरा करने के लिए ये फैसला लिया है। 29 मार्च (शुक्रवार), 30 मार्च (शनिवार) और 31 मार्च (रविवार) को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के सभी ऑफिस खुले रहेंगे।
Banks will open on 31st March | reserve bank notification | bank holiday | रविवार को खुले रहेंगे बैंक | 31 मार्च को खुले रहेंगे बैंक | रिजर्व बैंक नोटिफिकेशन | बैंक हॉलिडे