Jay Shah New NCA : पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन हो गया है। पेरिस ओलंपिक में भारत की तरफ से 117 एथलीट्स ने भाग लिया था। ओलंपिक में देश को 1 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल मिले हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI ) के सचिव जय शाह ने एक बड़ा ऐलान सभी खेल के खिलाड़ियों के लिए किया है।
जय शाह का ऐलान
जय शाह ने ऐलान किया है कि जल्द ही नई नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) बनकर तैयार होने वाली है, जिसमें क्रिकेटर के साथ-साथ जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा समेत बाकी एथलीट्स भी प्रैक्टिस कर सकते हैं, साथ ही खिलाड़ियों को आधुनिक सुविधाएं दी जाएंगी।
ये खबर भी पढ़ें...
Olympic पदकवीरों से मिले प्रधानमंत्री मोदी, मुलाकात की तस्वीरे आई सामने
अगले महीने NCA का उद्घाटन
जय शाह ने कहा कि भारतीय एथलीट के सपोर्ट के लिए BCCI हमेशा आगे होती है। साथ ही हम इसे नीरज चोपड़ा जैसे ओलंपिक खिलाड़ियों के लिए भी देने जा रहे हैं। नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) बेंगलुरु में है। नई वाली एनसीए भी इसी शहर में लगभग बनकर तैयार होने वाली है, और अगले महीने उद्घाटन भी होने वाला है।
क्या खासियत है NCA में
एनसीए में 3 मैदान और 100 पिचें होने वाली है, जिसमें 45 इनडोर टर्फ भी होंगे। इसकी खासियत है कि इसमें सभी प्रकार की पिचें शामिल हैं, जैसे ब्रिस्बेन के गाबा, डरबन के किंग्समीड या जो दुनिया के किसी भी अन्य स्टेडियम में होती हैं। विदेश दौरे पर जाने से पहले भारतीय टीम उन पिचों पर प्रैक्टिस भी कर सकती हैं। साथ ही ओलंपिक साइज स्विमिंग पूल और आधुनिक ट्रेनिंग, रिकवरी व खेल विज्ञान की सुविधाएं यहां मिलेगी।
लागत कितनी है
2020 में सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने बेंगलुरु में ही इसका अप्रूवल दिया और फिर फरवरी 2022 में दोनों ने मिलकर एमसीए की आधारशिला रखी। बीसीसीआई के अनुसार करीब 500 करोड़ की लागत से इसका निर्माण हुआ है।
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें