/sootr/media/post_banners/4b91542a1913d214933b3af00a7c42690b6bafc539afbcae0a292b71be884bfd.png)
बेंगलुरु. यहां गैंस पाइपलाइन लीकेज की वजह से 4 मंजिला अपार्टमेंट में आग लग गई। इसमें एक बुजुर्ग महिला के साथ 2 लोगों की मौत हो गई। इसका वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि बुजुर्ग महिला बालकनी में फंस गईं थी और रोते-रोते जान बचाने की गुहार लगा रही थी।
बालकनी में फंस गईं थीं बुजुर्ग
जिस फ्लैट में लीक की वजह से आग लगी वहां एक बुजुर्ग महिला बालकनी में फंस गईं थी और आग की लपटों की वजह से बाहर नहीं निकल पा रहीं थीं। महिला रोते हुए जान बचाने की गुहार लगा रही थी लेकिन बालकनी लोहे की ग्रिल से पैक थी। आग की लपटें इतनी तेज थीं की कोई भी फ्लैट के अंदर नहीं आ पाया। आखिरकार महिला की जलकर मौत हो गई।
4 फ्लैट आग की वजह से पूरी तरह बर्बाद
अपार्टमेंट का नाम अश्रिथ एस्पायर है। ये अपार्टमेंट IIM बेंगलुरु के पास बन्नेरघट्टा रोड पर है। आग की वजह से आसपास के 4 फ्लैट पूरी तरह बर्बाद हो गए। दमकलकर्मी भी आग बुझाने के लिए पहुंच चुके थे। आग ज्यादा भड़कने के बाद बाकी अपार्टमेंट के लोग पहले ही बाहर निकल गए थे।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us