BHOPAL. उत्तर-पूर्व रेलवे के लखनऊ मण्डल में गोंडा-बुरवाल खंड में तीसरी लाइन के लिए गोंडा-मैजापुर-कोलोंगंज स्टेशन पर प्री नॉन-इंटरलॉक कार्य के चलते भोपाल मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों को निरस्त और कुछ के रूट में परिवर्तन किया गया है।
ये गाड़ियां रहेंगी निरस्त...
1. गाड़ी संख्या 12597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल एक्सप्रेस 2 जुलाई को निरस्त रहेगी।
2. गाड़ी संख्या 12598 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस 3 जुलाई को निरस्त रहेगी।
इन गाड़ियों का बदलेगा रूट...
- गाड़ी संख्या 05326 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस 28 जून से 3 जुलाई तक परिवर्तित मार्ग वाया बाराबंकी- अयोध्या कैंट-अयोध्या–मनकापुर होते हुए जाएगी।
- गाड़ी संख्या 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस दिनांक 28 जून से 4 जुलाई तक परिवर्तित मार्ग वाया गोरखपुर-बस्ती-मनकापुर- अयोध्या-अयोध्या कैंट-बाराबंकी होते हुए जाएगी।
- गाड़ी संख्या 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस 3 जुलाई को परिवर्तित मार्ग वाया बाराबंकी-अयोध्या कैंट-अयोध्या-मनकापुर- बस्ती-गोरखपुर होते हुए जाएगी।
- गाड़ी संख्या 22537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस 1 जुलाई से 4 जुलाई तक परिवर्तित मार्ग वाया मनकापुर- अयोध्या-अयोध्या कैंट-बाराबंकी होते हुए जाएगी।
- गाड़ी संख्या 22538 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस 1 जुलाई से 3 जुलाई तक परिवर्तित मार्ग वाया बाराबंकी-अयोध्या कैंट-अयोध्या-मनकापुर होते हुए जाएगी।
इधर... डॉ. अंबेडकर नगर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 10 मिनट रुकेगी
यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 19301 डॉ. अंबेडकर नगर-यशवंतपुर एक्सप्रेस के इटारसी रेलवे स्टेशन पर ठहराव समय को 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट कर दिया है। अब यह ट्रेन इटारसी स्टेशन पर 3:30 बजे पहुंचेगी और 3:40 बजे प्रस्थान करेगी। इस परिवर्तन का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को अधिक समय देना है। जिससे वे आराम से ट्रेन में चढ़ और उतर सकें। रेलवे प्रशासन ने यह निर्णय यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया है।