360 फ्रैक्चर के बाद भी हिम्मत नहीं हारे राहुल, KBC में जीते 50 लाख, बिग बी ने पूछा- 1 करोड़ का सवाल, जवाब नहीं होने पर किया क्विट

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
360 फ्रैक्चर के बाद भी हिम्मत नहीं हारे राहुल, KBC में जीते 50 लाख, बिग बी ने पूछा- 1 करोड़ का सवाल,  जवाब नहीं होने पर किया क्विट

BHOPAL. टेलीविजन के पॉपुलर रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में भोपाल के राहुल कुमार नेमा ने 50 लाख की धनराशि अपने नाम की हैं। राहुल नेमा ने KBC में 14 प्रश्नों के जवाब देकर 50 लाख रुपए जीत लिए। शुक्रवार को रात में बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर राहुल नेमा बैठे थे, और उन्होने बारी बारी 14 प्रश्नों का सही जवाब दिया, लेकिन एक करोड़ रुपए के 15वें सवाल का वो सहीं जवाब उनके पास नहीं था। इस स्थिति में क्विट करने का फैसला लिया।  



गुरुवार को जीते थे 3 लाख 20 हजार रुपए



भोपाल निवासी बैंक मैनेजर राहुल नेमा ने इससे पहले गुरुवार रात को शो में खेलते हुए 3 लाख 20 हजार रुपए जीत लिए थे। आगे का खेल शुक्रवार रात 9 बजे से शुरू हुआ। राहुल 11वें, 12वें और 13वें प्रश्न का सही जवाब देकर एक करोड़ रुपए के लिए 14वां प्रश्न के पड़ाव पर पहुंचे। फिर अमिताभ बच्चन ने राहुल से एक करोड़ रुपए के लिए 15वां प्रश्न पूछा कि 'इनमें से किस पूर्व मुख्यमंत्री को साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला है'?  प्रश्न के चार ऑप्शन इस प्रकार थे, 1. ज्योति बसु, 2. बीजू पटनायक, 3. वीरप्पा मोइली और 4. ईएमएस नंबूदरीपाड़... राहुल इस प्रश्न का जवाब नहीं दे सके। और क्विट कर लिया। इस प्रश्न का सही जवाब वीरप्पा मोइली था। 



publive-image



दुर्लभ बीमारी से पीड़ित हैं 31 साल के राहुल नेमा



बता दे कि 31 वर्षीय राहुल नेमा 90 प्रतिशत दिव्यांग हैं। राहुल भोपाल के मध्यप्रदेश ग्रामीण विकास बैंक में असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर हैं। उनकी वर्किंग स्टाइल से स्टाफ भी खुश रहता है। वह बचपन से दुर्लभ गंभीर ऑस्टियोजेनेसिस इंपरफेक्टा बीमारी से पीड़ित है। जिसमें हडि्डयां चटकती हैं। राहुल का कद 3 फीट से भी कम है। वो मूवमेंट नहीं कर सकते। तमाम परेशानियों के बाद भी वे खुश रहते हैं। कार्यक्रम के दौरान सुपर स्टार अमिताभ बच्चन ने राहुल के इस जज्बे की जमकर सराहाना की। शो के दौरान स्टाफ ने राहुल की खूब तारीफ की। 



बीमारी में जल्दी फ्रैक्चर होती हैं हडि्डयां



राहुल ने अमिताभ बच्चन को बताया कि उन्हें एक गंभीर बीमारी है। यह बीमारी 20 हजार लोगों में से एक में होती है। इस बीमारी में हडि्डयां जल्दी फ्रैक्चर होती हैं। ट्रैवल करते या नींद में सोते-सोते ही करवट लेने पर या फिर किसी ने गलत तरीके से पकड़ लिया तो फ्रैक्चर हो जाता है। जब भी फ्रैक्चर होता है, तो एक्स-रे कराकर प्लास्टर करवाना पड़ता है। इतना होने के बावजूद मैं हिम्मत नहीं हारा हूं, आगे चलते जा रहा हूं। मुझे अब तक 360 फ्रैक्चर हो चुके हैं।



बीमारी के रिसर्च और डेवलपमेंट पर खर्च करेंगे राशि



राहुल का कहना है कि डॉक्टरों के अनुसार ऑस्टियोजेनेसिस इंपरफैक्टा बीमारी का अभी कोई इलाज नहीं है। वह केबीसी में जीती राशि का उपयोग अपने आप को सेल्फडिपेंडेट बनाने डिवाइस बनाने और इस बीमारी के रिसर्च और डेवलपमेंट पर खर्च करेंगे।



publive-image



शो में पहुंचे थे राहुल नेमा के माता-पिता



कौन बनेगा करोड़पति शो में राहुल के पिता विजय कुमार और मां सीमा भी पहुंचे थे। राहुल को उनके पिता ने गोद में उठाकर हॉटसीट तक पहुंचाया। उनकी कहानी सुन हर किसी की आंखें नम हो गईं। शो के दौरान माता पिता ने अमिताभ बच्चन को राहुल के जन्म से जुड़ी बातें बताईं। साथ ही उन्होंने तकलीफों से उबरने पर राहुल की सराहना भी की। मां ने बताया कि राहुल ने स्कूल घर से शुरू किया। चौथी क्लास से स्कूल भेजना शुरू किया। राहुल ने आठवीं में जिले में टॉप किया था। उसे केंद्र सरकार की तरफ से राष्ट्रीय बाल सम्मान से सम्मानित किया गया था।



ये खबर भी पढ़ें... 



IDBI बैंक गबन मामला: कैशियर की कोर्ट में पेशी, पुलिस पूछताछ में बताया- ट्रेडिंग एप में लगाए 50 लाख, रिश्तेदारों में भी बांटी राशि



गर्व है कि मुझे लोग राहुल के पिता के रूप में पहचानेंगे : विजय नेमा



बता दे कि राहुल का परिवार मुलत: सिवनी का रहने वाला है। वर्तमान में भोपाल के रायसेन रोड क्षेत्र के निवासरत हैं। अभी उनकी शादी नहीं हुई है। राहुल के पिता विजय कुमार नेमा स्कूल शिक्षा विभाग भोपाल संभाग के ऑफिस में असिस्टेंड डॉयरेक्टर हैं। मां सीमा नेमा हाउस वाइफ हैं। छोटा भाई आदित्य नोएडा में जॉब करता है। छोटी बहन आयुषी होम्यपैथी की डॉक्टर है। राहुल के पिता विजय नेमा ने बताया कि राहुल शरीर से भले कमजोर है, लेकिन मानसिक बहुत मजबूत है। 2004 में उसने पांचवी बोर्ड परीक्षा में जिले में टॉप किया था। राहुल का जब जन्म हुआ तो एक हाथ टूटा और पैर मुड़े हुए थे। उसको नागपुर रेफर कर दिया गया था। जहां डॉक्टरों ने उसे क्रिटिकल केस बता कर लौटा दिया था। हमने उसका नाम लक्की रखा। आज सचमुच में हमारे लिए वह लक्की साबित हो रहा है। मुझे गर्व है कि मुझे लोग उसके पिता के रूप में पहचानेंगे। राहुल एमपी पीएससी की दो बार प्रारंभिक परीक्षा निकाल चुका है। उन्होंने बताया कि ऑस्टियोजेनेसिस इंपरफैक्टा बीमारी में ग्रीन स्टीक फ्रेंक्चर होते है। राहुल के अभी तक 350 से 400 हाथ और पैर में ग्रीन फ्रेंक्चर हो गए है। हालांकि उम्र के साथ अब हड्डियों में मजबूती आ रही है। 


भोपाल न्यूज अमिताभ बच्चन ने की राहुल नेमा की सराहना ऑस्टियोजेनेसिस इंपरफैक्टा बीमारी Bhopal News KBC में पहुंचे भोपाल के राहुल राहुल नेमा ने KBC में जीते 50 लाख Amitabh Bachchan praised Rahul Nema Osteogenesis Imperfecta disease Rahul of Bhopal arrived in KBC Rahul Nema won 50 lakhs in KBC
Advertisment