अक्टूबर महीने खत्म होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं। इसके बाद नवंबर का महीना शुरू हो जाएगा। नवंबर महीने में कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं, जिसका असर आम लोगों की जेब पर पड़ेगा। अगले महीने घरेलू गैस की कीमतों में बढ़ोतरी होगी और एसबीआई क्रेडिट कार्ड के नियमों में भी बदलाव होगा। इस बदलाव की वजह से आम लोगों के बजट पर असर पड़ेगा। तो चलिए आपको नवंबर महीने में होने वाले कुछ अहम बदलावों के बारे में बताते हैं...
1. एलपीजी सिलेंडर की कीमत
हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर की कीमतें संशोधित की जाती हैं। 1 नवंबर को फिर से इसके दाम बदल सकते हैं। इस बार 14 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत में गिरावट की उम्मीद है, जबकि कमर्शियल सिलेंडर की कीमत पिछले तीन महीनों में बढ़ी है।
31 रुपए तक सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, जानें आपके शहर में कितने होंगे दाम
2. एटीएफ और सीएनजी-पीएनजी के दाम
एलपीजी की तरह ही एटीएफ और सीएनजी-पीएनजी के दाम में भी 1 नवंबर को संशोधन किया जाएगा। हाल के महीनों में हवाई ईंधन की कीमतों में कटौती हुई है, जिससे इस बार भी कीमतों में राहत मिलने की उम्मीद है।
3. एसबीआई क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( SBI ) की सब्सिडियरी एसबीआई कार्ड ने 1 नवंबर से अनसिक्योर क्रेडिट कार्ड पर 3.75% फाइनेंस चार्ज लगाने का ऐलान किया है। इसके साथ ही यूटिलिटी बिल पेमेंट्स में 50,000 रुपए से अधिक के लेनदेन पर 1% अतिरिक्त चार्ज देना होगा।
Credit Card बिल भुगतान में हुआ बड़ा बदलाव, यूजर की बढ़ी मुश्किलें
4. म्यूचुअल फंड में इनसाइडर ट्रेडिंग नियम
सेबी ( SEBI ) ने म्यूचुअल फंड में इनसाइडर ट्रेडिंग को रोकने के लिए नए नियम लागू किए हैं। एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में नॉमिनी या करीबी रिश्तेदारों द्वारा किए गए 15 लाख रुपये से अधिक के लेनदेन की जानकारी अनुपालन अधिकारी को देनी होगी।
5. ट्राई के टेलीकॉम नियम
ट्राई ( TRAI ) ने टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे स्पैम नंबर्स की पहचान कर उन्हें ब्लॉक करें। इससे स्पैम मैसेजिंग को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी और उपयोगकर्ताओं को अनचाहे मैसेज से राहत मिलेगी।
6. बैंक छुट्टियां
नवंबर में त्योहारों और चुनावों के कारण बैंकों में 13 दिन की छुट्टियां होंगी। इन छुट्टियों के दौरान ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध रहेंगी, जिससे लोग अपने बैंकिंग कार्य घर बैठे कर सकेंगे।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक