/sootr/media/media_files/rIq8zJ5o21ZMDEIJhQp0.jpg)
बारिश का मौसम जारी है। बरसात के मौसम में देश के अलग-अलग राज्यों सें कही सड़क पर पानी की, तो कहीं घरों में पानी भर गया और पुलों के ढहने की काफी चर्चा हो रही है। ऐसा ही एक मामला बिहार से समाने आया है खेत में बने पुल को लेकर चर्चा हो रही है। चर्चा किसी पुल के ढहने की नहीं बल्कि एक ऐसे पुल के निर्माण की है जो आम जनता के लिए बिल्कुल ही बेकार साबित हो रहा है।
पुल के दोनों और कोई सड़क नहीं
अररिया जिले के रानीगंज के परमानंदपुर गांव में खेत के बीच में पुल बना दिया गया लेकिन पुल के दोनों तरफ न तो कोई सड़क नहीं है, ना ही कोई नाला। इतना ही नहीं पुल के दोनों ओर सड़क बनेगी भी या नहीं इसको लेकर भी संशय है। गांव के रहने वाले लोगों का कहना है कि खेत के बीचोंबीच यह पुल करीब 6 महीने से बना हुआ है।
पुल किस लिए बनाया गया, पता नहीं
दिलचस्प बात यह है कि पुल किस उद्देश्य से बनाया गया है इसका भी जिक्र यहां नहीं किया गया है। पुल बनाने की वजह को लेकर कोई बोर्ड नहीं लगाया गया है। मुश्किल यह है कि इस पुल के बन जाने से रास्ता ही बाधित हो गया। जब इस पुल का निर्माण नहीं हुआ था तब वो इसी रास्ते से होकर धार के उस पार जाते थे। लेकिन यह पुल बन जाने से उनका रास्ता भी बाधित हो गया है। पुल के बनने के बाद किसी भी तरह का सड़क निर्माण नहीं किया गया है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक