गुजरात के तट से टकराया बिपरजॉय तूफान, कच्छ में लैंडफॉल और सौराष्ट्र के सभी इलाकों में भारी बारिश; 5 लोगों ने गंवाई जान

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
गुजरात के तट से टकराया बिपरजॉय तूफान, कच्छ में लैंडफॉल और सौराष्ट्र के सभी इलाकों में भारी बारिश; 5 लोगों ने गंवाई जान

GANDHINAGAR. चक्रवाती तूफान बिपरजॉय गुजरात के तट से टकरा गया है। इसकी वजह से कच्छ में लैंडफॉल शुरू हो गया है। समुद्र में बड़ी-बड़ी लहरें उठ रही हैं। सौराष्ट्र के सभी इलाकों में भारी बारिश हो रही है। 115-125 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। तेज हवाओं में पेड़ उखड़ गए हैं और बिजली के खंभे गिर गए हैं। तूफान के कारण महेसाणा, दाहोद, खंभात और भावनगर में 5 लोगों की मौत हो गई। तूफान से गुजरात के 940 गांव प्रभावित हुए।




— Mridul Malaviya (@MridulMalaviya) June 15, 2023



आधी रात के बाद कमजोर पड़ेगा बिपरजॉय



मौसम विभाग के मुताबिक आधी रात के बाद बिपरजॉय तूफान कमजोर पड़ जाएगा। इससे पहले तक लैंडफॉल जारी रहेगा। आधी रात के बाद बिपरजॉय तूफान कमजोर होकर राजस्थान की तरफ मुड़ जाएगा। बिपरजॉय के कहर से बिजली के खंभे और पेड़ गिरने की तस्वीरें सामने आ रही हैं। इन इलाकों की बिजली काट दी गई है।




— TheSootr (@TheSootr) June 15, 2023



केंद्र से लेकर राज्य सरकार सब अलर्ट



चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के खतरे को देखते हुए केंद्र से लेकर राज्य सरकार सब अलर्ट हैं। गुजरात में NDRF की 17 और SDRF की 12 टीमें तैनात हैं। नौसेना के 4 जहाज भी स्टैंडबाय में रखे गए हैं। समुद्री तटों के आसपास रहने वाले करीब 74 हजार लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया गया है।




— Mridul Malaviya (@MridulMalaviya) June 15, 2023



ये खबर भी पढ़िए..



बृजभूषण सिंह को यौन शोषण मामले में बड़ी राहत, दिल्ली पुलिस ने पटियाला कोर्ट में पेश की क्लोजर रिपोर्ट



कहां-कहां होगा बिपरजॉय का असर



मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात और महाराष्ट्र समेत 9 राज्यों पर बिपरजॉय का असर होगा। ये राज्य लक्षद्वीप, कर्नाटक, केरल, असम, महाराष्ट्र, अरुणाचल प्रदेश, गुजरात, मेघालय और राजस्थान (पश्चिमी) हैं।


बिपरजॉय तूफान biparjoy storm तेज हवाओं से उखड़े पेड़ सौराष्ट्र के सभी इलाकों में बारिश गुजरात के तट से टकराया बिपरजॉय trees uprooted by strong winds rain in all areas of Saurashtra Biparjoy hit the coast of Gujarat