/sootr/media/post_banners/99a699bfb9913d76349112af50f5b37d67d62a3ec437231bc9abe8e3b1c20c15.jpeg)
Agartala. त्रिपुरा की विधानसभा में एक माननीय विधायक पोर्न देखते हुए कैमरे में कैद हो गए। जिसके बाद विधानसभा में जनता के हित के मुद्दों को उठाने के बजाए पोर्न वीडियो के मजे ले रहे विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वीडियो आज ही का है, माना जा रहा है कि विधायक जादबलाल नाथ के ही किसी साथी ने चुपके से उनका यह वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया। वीडियो में उनका चेहरा और मोबाइल पर चल रहा पोर्न वीडियो साफ नजर आ रहा है।
बीजेपी अध्यक्ष ने नोटिस जारी करने की बात कही
इस मामले के तूल पकड़ने के साथ ही बीजेपी की भद्द पिट रही है, बचाव में बीजेपी के त्रिपुरा अध्यक्ष राजीव भट्टाचार्य ने कहा है कि वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने विधायक जादब लाल नाथ से बात की है। पार्टी अब उनको नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगेगी। उधर विधायक का कहना है कि यह साजिश के तहत जानबूझकर किया गया है। उन्होंने कहा कि मैं पार्टी को इस पर स्पष्टीकरण दूंगा।
- यह भी पढ़ें
5 साल पहले ज्वाइन की है बीजेपी
जादबलाल नाथ त्रिपुरा की बागबासा सीट से विधायक निर्वाचित हुए हैं। वे साल 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो गए थे। जिसके बाद बीजेपी ने उन्हें टिकट दिया था, लेकिन तब वे चुनाव हार गए थे। साल 2023 में हुए चुनाव में बीजेपी ने फिर उन्हें प्रत्याशी बनाया और वे निर्वाचित हो गए।
2012 में कर्नाटक विधानसभा में दो मंत्री देख रहे थे पोर्न
ऐसा ही मामला 2012 में कर्नाटक में भी आया था। सहकारिता मंत्री लक्ष्मण सावदी और महिला और बाल कल्याण मंत्री सीसी पाटील पोर्न देखते पकड़े गए थे। जब वह पोर्न देख रहे थे, उस दौरान विधानसभा सत्र चल रहा था। मंत्रियों की ये हरकत विधानसभा की कार्यवाही को कवर कर रहे एक स्थानीय चौनल ने पकड़ी थी। उस समय पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने इस घटना को लोकतंत्र पर काला धब्बा बताया था।