दिल्ली में बीजेपी की जीत पर भोपाल प्रदेश कार्यालय में मनाया गया जश्न, वीडी शर्मा बोले: आप-दा गई

दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत पर भोपाल में जश्न, मिठाइयां बंटी, ढोल-नगाड़े बजे। वीडी शर्मा बोले- मोदी की नीतियों पर जनता ने जताया विश्वास।

author-image
Siddhi Tamrakar
एडिट
New Update
bjp-victory-delhi-election-bhopal-celebration
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए 27 साल बाद भाजपा सरकार बनाने जा रही है। वहीं जैसे ही रुझानों में बीजेपी की जीत के संकेत मिले, भोपाल स्थित प्रदेश बीजेपी कार्यालय में जश्न का माहौल बन गया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटी और आतिशबाजी कर खुशी जताई।

खबर यह भी-  दिल्ली विधानसभा चुनाव : पीएम मोदी के वो तीर जिसने AAP को कर दिया घायल

दिल्ली की जीत पर मध्य प्रदेश में जश्न

प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन मंत्री हितानंद शर्मा और अन्य कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस दौरान भाजपा कार्यालय में ढोल-नगाड़े बजाए गए और कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया।

प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इस जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों का परिणाम बताया। उन्होंने कहा, "दिल्ली की जनता ने भाजपा पर विश्वास जताया है, खासकर अल्पसंख्यक समुदाय का समर्थन भी पार्टी को मिला है।"

यह खबर भी पढ़ें -  दिल्ली विधानसभा चुनाव : अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया चुनाव हारे

वीडी शर्मा ने दिल्ली चुनाव पर दी प्रतिक्रिया

दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के कई बड़े नेताओं को हार का सामना करना पड़ा। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए वीडी शर्मा ने कहा, "जो लोग दिल्ली को संकट में ले गए थे, जनता ने उन्हें नकार दिया है। कांग्रेस लगातार कमजोर हो रही है।"

यह खबर भी पढ़ें -  दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा, 5 फरवरी को मतदान, 8 को आएंगे नतीजे

एमपी के नेताओं की अहम भूमिका

दिल्ली चुनाव में मध्य प्रदेश के भाजपा नेताओं की भी अहम भूमिका रही। इस पर वीडी शर्मा ने कहा,

"हम भाजपा कार्यकर्ता हैं, जहां भी पार्टी हमें जिम्मेदारी देती है, हम उसे पूरी मेहनत से निभाते हैं।"

दिल्ली में बीजेपी की जीत पर भोपाल में जश्न का माहौल रहा। पार्टी कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ जीत का जश्न मनाया और मिठाइयां बांटी। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, प्रदेश महामंत्री शरदेंदु तिवारी, पूर्व मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि, विधायक भगवानदास सबनानी, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, भाजपा शहर अध्यक्ष रविंद्र यति और अन्य वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह खबर भी पढ़ें -  दिल्ली की जीत की मिठाई खाकर ही महाकुंभ के लिए गए सीएम डॉ. मोहन यादव

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

latest news BJP वीडी शर्मा आम आदमी पार्टी हितानंद शर्मा National News मध्य प्रदेश बीजेपी दिल्ली विधानसभा चुनाव आप नरेंद्र मोदी